फरीदाबाद के नामी अस्पताल में बम की सूचना से हड़कंप, दहशत में डॉक्टर-मरीज

फ़रीदाबाद । सोमवार को सुबह के समय हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बम की अफवाह के कारण हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. इसके पश्चात लोगों को आश्वासन दिया कि बम के होने की खबर सिर्फ एक अफवाह थी. इसके पश्चात लोगों ने राहत की सांस ली.

FARIDABAD HOSPITAL NEWS

पुलिस को मिली हॉस्पिटल में बम होने की सूचना

सोमवार को सुबह के समय फरीदाबाद के बादशाह खान नागरिक हॉस्पिटल में बम के होने की अफवाह फैल गई और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. एनआईटी थाना पुलिस में किसी अनजान व्यक्ति ने यह सूचना दे दी थी कि नागरिक हॉस्पिटल में बम रखा हुआ है. खबर मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे हॉस्पिटल में हर जगह छानबीन की, परंतु पुलिस को कहीं भी बम नहीं मिला. इसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली. हॉस्पिटल में इतने भारी पुलिस बल को देखकर डॉक्टर एवं मरीज को भी संदेह हो गया था कि कुछ तो हुआ है. इसके पश्चात डॉक्टर और मरीज भी परेशान हो गए.

गलत खबर देने वाले व्यक्ति की हो रही है तलाश

बताया जा रहा है कि सोमवार को ओपीडी आरंभ होने के साथ ही एनआईटी थाना पुलिस को किसी व्यक्ति ने फोन करके यह सूचना दी थी कि नागरिक हॉस्पिटल में बम रखा हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस बम निरोधी दस्ते के साथ हॉस्पिटल में पहुंच गई. पुलिस ने हॉस्पिटल के ओपीडी परिषद, एमरजैंसी वार्ड और जनरल वार्ड सहित हॉस्पिटल के एक एक हिस्से को छान मारा. लेकिन पुलिस को कहीं भी बम बरामद नहीं हुआ अब पुलिस गलत सूचना देने वाले व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. परंतु व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

कुछ दिनों पहले ही राजधानी में हुआ था बम धमाका

आपको बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले ही राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर एक बम धमाका हो चुका है. इस बम धमाकों में कई गाड़ियों का नुकसान हो गया है. इसके पश्चात दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन बम के रखे होने की खबरें मिल चुकी है. इसमें अधिकतर हॉस्पिटल है. इसलिए आतंकी हमलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर में खास सतर्कता बरती जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!