किसानों के लिए लांच हुआ सीएनजी ट्रैक्टर, डेढ़ लाख तक बढ़ेगी सालाना इनकम

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 12 फरवरी शुक्रवार को देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च किया. इस ट्रैक्टर के माध्यम से यूपी समेत अन्य राज्यों के किसान ट्रैक्टर में खर्च होने वाले इंजन में सालाना डेढ़ लाख रुपCCए तक की बचत कर पाएंगे. इस ट्रैक्टर को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएनजी ट्रैक्टर विभाग के स्टैंडर्ड निश्चित किए गए हैं. इसके बााद इसका सर्टिफिकेशन भी किया गया है.

CNG TRACTOR IMAGE

 

केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया पहला सीएनजी ट्रैक्टर 

अगर अब इसके बाद देश का कोई भी मैन्युफैक्चरर्स स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करके ट्रैक्टर बना सकता है और उसे मार्केट में ले जा सकता है. देश के पहले सीएनजी ट्रैक्टर की लॉन्च के मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, पुरुषोत्तम रुपला और वीके सिंह भी उपस्थित रहे. अभी तक डीजल से चलने वाले ट्रैक्टरों से किसान खेती कर रहे थे. लेकिन अब यूपी समेत  देश के सभी किसान सीएनजी ट्रैक्टर से खेती कर सकेंगे,जिससे किसानों के इंधन की बड़ी बचत होगी. डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर को सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर में बदलने के लिए रावमट टेक्नोसोल्यूशन और टॉमासैटो अचीले इंडिया ने मिलकर काम किया है. इस ट्रैक्टर के जरिए किसान कम लागत वहन करनी पड़ेगी,  जिससे कि उनकी आय में वृद्धि होगी.

सीएनजी ट्रैक्टर से किसानों के आय में भी वृद्धि होगी 

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर भी तैयार हो सकेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का दावा है कि इससे किसानों को इंधन पर सालाना ₹100000 तक की बचत होगी. वर्तमान में सीएनजी की कीमत डीजल से आधी है जिससे किसानों को फायदा होगा. सीएनजी ट्रैक्टर इकोनॉमिकल है. क्योंकि इसका इंजन लंबे समय तक चलता रहेगा और इसमें मेंटेनेंस की भी जरूरत नहीं होगी. वही ट्रैक्टरों के लिए सीएनजी टेक्नोलॉजी डीजल की तुलना में 85 फ़ीसदी कम प्रदूषण करेगी. तेल पर किसानों को बचत अधिक होगी क्योंकि डीजल की तुलना में सीएनजी की कीमत वर्तमान में आधी है. डीजल के भाव घटते बढ़ते रहते हैं जबकि सीएनजी के भाव लगभग स्थिर रहेंगे. सीएनजी ट्रैक्टर की टाइम सीलिंग के कारण वह ज्यादा सुरक्षित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!