फरीदाबाद की सबसे चर्चित सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ, कांग्रेस MLA ने खाई थी चोटी कटवाने की कसम

फरीदाबाद | NIT फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस क्षेत्र की सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली 60 फीट सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ एनआईटी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के बड़े भाई एवं पूर्व वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा ने किया.

Smart Sadak Road

जलभराव से बढ़ती थी परेशानी 

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा की यह सड़क हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और खासकर बरसात के सीजन में तो यहां जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है. यहां विरोधी हमेशा ऐसे मौके के इंतजार में रहते हैं कि कब बारिश आए और हमें विधायक नीरज शर्मा को कोसने का अवसर मिलें.

चोटी की खाई थी कसम

2019 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान NIT फरीदाबाद विधानसभा की दो मुख्य समस्याओं को लेकर वर्तमान में विधायक नीरज शर्मा ने कसम खाई थी कि अगर वादा पूरा नहीं कर पाया तो अपनी चुटिया कटवा लूंगा. उन्होंने बताया कि 60 फीट चौड़ी नंगला सड़क पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए इसका आधा काम विधायक निधि से पूरा करवा दिया गया था और अब आधा काम विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि 60 फीट रोड़ से लेकर प्याली चौक तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग 6 करोड़ रूपए की लागत से नाले का निर्माण किया जाएगा, जिससे मानसून सीजन के दौरान यहां पर जलभराव की समस्या नहीं रहेगी. विधायक ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!