हरियाणा सरकार इस योजना के तहत फ्री में कराएगी तीर्थ स्थलों की यात्रा, फरीदाबाद से पहली बस रवाना

फरीदाबाद | तीर्थ स्थलों की यात्रा पर जाकर अपने आराध्य देवों के दर्शन करना हर किसी का सपना होता है लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते बहुत से लोगों का यह सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे लोगों के सपने को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार अपने खर्चे पर गरीब परिवारों के बुजुर्गो को तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएगी.

Ram Mandir Ayodhya

फरीदाबाद से शुरूआत

हरियाणा सरकार की तीर्थ-दर्शन योजना के तहत 9 मार्च यानि आज फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड से भगवान राम के अयोध्या धाम के लिए पहली बस रवाना की गई. हरियाणा राज्य परिवहन की वोल्वो बस को सुबह 11 बजे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दी है.

तीर्थ- दर्शन योजना का लाभार्थी कौन

गरीब परिवारों के बुजुर्ग जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, उन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ मिलेगा. इसको लेकर डीसी कार्यालय या संबंधित आफिस में जाकर अपने दस्तावेज जैसे इनकम सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी आदि जमा करवाए. दस्तावेज सत्यापन के बाद आपको इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

कौन उठाएगा खर्च

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत लाभार्थियों का 70% खर्च का वहन प्रदेश सरकार करेगी जबकि 30% खर्च जैसे खाना-पीना और रात्रि ठहराव आदि खर्च का भुगतान खुद ही करना होगा. बस में यात्रियों को खाने-पीने जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

इस उम्र के व्यक्ति उठा सकेंगे लाभ

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत 58 साल से अधिक उम्र की महिलाएं और 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति ही लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही लाभार्थी की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम होनी चाहिए. इस योजना के तहत एक बार में एक परिवार से एक ही व्यक्ति को फ्री तीर्थ यात्रा का लाभ मिलेगा.

फरीदाबाद से बस का शेड्यूल

9 मार्च को हरियाणा रोडवेज की बस बल्लभगढ़ से सुबह 11 बजे रवाना होकर शाम 8 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां श्रद्धालुओं के लिए रात्रि ठहराव की व्यवस्था होगी. अगले दिन यानी 10 मार्च को बस सुबह 8 बजे लखनऊ से रवाना होकर साढ़े 10 बजे अयोध्या पहुंचेगी. दोपहर 2 बजे तक भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे.

इसके बाद, 3 से 5 बजे तक सरयू नदी में स्नान करने का कार्यक्रम रहेगा. वापसी में यह बस 5 बजे अयोध्या से रवाना होकर शाम साढ़े 7 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां पर रात्रि ठहराव रहेगा. अगले दिन 11 मार्च को बस लखनऊ से सुबह 8 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे फरीदाबाद पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!