फतेहाबाद में पंचायत मंत्री बबली के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सरपंच, गुस्से में आग बबूला होकर कह डाली ये बातें

फतेहाबाद | हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली अपने गर्म मिजाज के लिए जाने जाते हैं. फतेहाबाद के नाढ़ोड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में गांव के सरपंच नरेंद्र को एक बार फिर मंत्री का तीखा अंदाज देखने को मिला. सरपंच के खिलाफ बोलते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि उन्हें कुछ गलतफहमी हुई है. जनता ने उन्हें सिर्फ एक वोट से जिताकर गांव के विकास के लिए चुना है.

jjp mla

सरपंच मंत्री बबली के कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

पंचायत मंत्री इन दिनों 23 जनवरी को होने वाले अपने मधुर मिलन समारोह के आमंत्रण को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर हैं. नढ़ोड़ी गांव में उनका कार्यक्रम पूर्व सरपंच के घर पर आयोजित किया गया था जो वर्तमान सरपंच के विरोधी खेमे हैं. ऐसे में गांव से महज एक वोट से चुनाव जीतकर आए सरपंच नरेंद्र कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

गांव का विकास नहीं रुकने देंगे: बबली

मंत्री बबली को सरपंच के कार्यक्रम में नहीं आने की बात पच नहीं रही. उन्होंने मंच से ही सरपंच के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला. बबली ने पूछा कि गांव ने एक वोट से जीताकर गलती की. आप गांव के विकास को रोकने का काम करेंगे, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. अगर गांव लिखित में देगा तो कार्रवाई की जाएगी.

यदि ग्राम के कार्य में कोई रुकावट आती है तो सरपंच के पास उसे रोकने का अधिकार है परन्तु गांव के कार्य को नहीं रोक सकते. बबली ने कहा कि जब पंचायत मंत्री आए तो नैतिकता के आधार पर सरपंच को यहां होना चाहिए था. सरपंच चुने जाने पर मैंने बधाई दी थी लेकिन सरपंच को नफरत से सरपंच नहीं बनना चाहिए. सरकार के पास कई शक्तियां होती हैं.

जांच कराना आपका अधिकार: बबली

अगर गांव के विकास में बाधा आती है तो ग्रामीण दोबारा चुनाव करा सकते हैं. यदि 50 प्रतिशत लोग राइट टू रिकॉल के माध्यम से लिखते हैं तो फिर से चुनाव कराया जाएगा. केवल इतना ही नहीं, बबली ने आगे कहा कि ये मत सोचो कि तुम्हें गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल गया है. जनता की सेवा करो, काम करवाओ, काम की जांच करवाना आपका अधिकार है काम रोका नहीं जा सकता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!