SBI के बाद इस बड़े बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव, जानिये नई ब्याज दरें

नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने भी फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बता दें कि बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरों को 16 जून से लागू किया जा चुका है. वही बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.

icici

ICICI बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव 

बैंक की तरफ से 7 दिन से 29 दिन की FD करवाने वाले ग्राहकों को 2.75% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इसी पीरियड के लिए 3.25% की दर से ब्याज दिया जा रहा है, यानी कि सामान्य नागरिकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिल रहा है. वही 30 दिन से 90 दिन की एफडी करवाने वालों को 3.25% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

91 दिन से तो 184 दिन की एफडी करवाने वाले सामान्य व्यक्तियों को 3.25% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 185 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.3% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5.3% की दर से, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 5.5% की दर से, 3 साल से 5 साल की एफडी पर 5.7% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

सीनियर सिटीजन को दिया जाने वाला ब्याज 

  • 91 दिन से 184 दिन की एफडी – 4.25%
  • 185 दिन से एक साल से कम की एफडी – 5.10%
  • एक साल से 2 साल तक की एफडी – 5.80%
  • 2 साल एक दिन से 3 साल तक की एफडी – 6.00 %
  • 3 साल एक दिन से 5 साल तक की एफडी – 6.20%
  • 5 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी – 6.50%

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!