CSC चलाने वाले अब कर सकेंगे Post Office का यह काम, उनकी बढ़ेगी आमदनी और लोगों को होगी सहूलियत

नई दिल्ली | सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निकाय कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) ने डाक विभाग के साथ एक करार किया है. इसके तहत कॉमन सर्विस सेंटर डाक मित्र सेवा शुरू करेगा. योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के ग्राम स्तरीय उद्यमी अपने क्षेत्रों में स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पार्सल की बुकिंग करेंगे. इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के सेंट्रलाइज डिस्टल सेवा पोर्टल का उपयोग किया जाएगा.

csc

CSC सेंटर पर ही बुक होंगे स्पीड पोस्ट

इस व्यवस्था के तहत गांवों में स्थित सीएससी में ही स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पार्सल की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. बुकिंग के बाद स्पीड पोस्ट और पार्सल को नजदीक के डाक कार्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर के ग्रामीण उद्यमी ही पहुंचाएंगे. इससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्पीड पोस्ट और पार्सल बुक कराने के लिए दूरदराज के कस्बों और शहरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी.

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा लाभ

कॉमन सर्विस सेंटर के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने बताया कि यह करार कॉमन सर्विस सेंटर और भारतीय डाक, दोनों के लिए लाभकारी है. इससे ना केवल डाक मित्र सेवा की लोकप्रियता बढ़ेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में लॉजिस्टिक कारोबार में भी गति आएगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग के कारोबार में तेजी आएगी. इससे ग्राम स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले उद्यमियों को भी आय का एक नया माध्यम हासिल होगा. जबकि इनके माध्यम से बुक होने वाले अतिरिक्त पार्सल और स्पीड पोस्ट के रूप में डाक विभाग की आमदनी में इजाफा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!