केवल खरीदारी के लिए नहीं होता Credit Card, फायदे जानकर आप रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली | पिछले दो दशकों से भारत में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. इसकी डिमांड में काफी उछाल आया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या जनवरी 2022 तक 8 करोड हो गई है. अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने क्रेडिट कार्ड ले तो लिया परंतु उन्हें इस क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल खरीदारी करने के लिए नहीं किया जाता बल्कि आप बुद्धिमानी से इसका उपयोग अन्य कई लाभ प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं.

जानिए क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • धोखाधड़ी से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना काफी बढ़िया है. इसके लिए आपको टू फैक्टर ऑर्थोटिकेशन के विकल्प को ऑन कर लेना चाहिए. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन या ईमेल आईडी पर किसी भी कार्ड लेनदेन को मंजूरी देने के लिए एक ओटीपी मिलता रहेगा. इसके बाद ही ट्रांजैक्शन हो पाएगी.
  • लंबी क्रेडिट अवधि के लिए आप दो-तीन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आपके किसी कार्ड में कोई समस्या हो तो आप दूसरे कार्ड से ट्रांजैक्शन कर पाए.
  • ऑटो पे क्रेडिट कार्ड देय राशि हमेशा ही अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान देय तिथि से पहले कर दें. ऐसा करने से आप विलंब शुल्क से बच सकते हैं. आप हमेशा अपने कार्ड पर ऑटो पे सुविधा का विकल्प चुने. आप स्वचालित रूप से न्यूनतम राशि, एक निर्धारित कस्टम राशि का पूर्ण भुगतान करके भी पेमेंट कर सकते है.
  • लोगों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए कंपनियों की तरफ से कई प्रकार के फायदे बताए जाते है. इनका सही इस्तेमाल कार्ड धारक के ऊपर होता है. यदि आप अक्सर यात्रा करते रहते हैं, तो क्रेडिट कार्ड लेते समय फ्लाइट पर अधिक मात्रा में मिलने वाली छूट वाले क्रेडिट कार्ड को ही सेलेक्ट करें. वेबसाइट से खरीदारी करते हैं तो एक को ब्रांड कार्ड चुने.
  • लेन-देन की सीमा निर्धारित करें, जिससे कि आप अपने कार्ड का दुरुपयोग ना कर सके. यदि आप अपने कार्ड पर उपलब्ध वाईफाई सुविधा का विकल्प चुनते हैं तो केवल एक टैप से ही आपके खाते के पैसे डेबिट हो जाते हैं इसलिए इस तरह के टेप लेनदेन के लिए कम सीमा निर्धारित करनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!