पीएम मोदी के Mann Ki Baat प्रोग्राम की ख़ास बाते, यहाँ पढ़े हाइलाइट्स

नई दिल्ली, Mann Ki Baat | देश में 5जी सेवा 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले भारतीय मोबाइल कांग्रेस के दौरान 5जी सेवा का शुभारंभ करेंगे. सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. साथ ही इसके रोल आउट होने से देश के एविएशन सेक्टर में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसके लिए टेलीकॉम मिनिस्ट्री की ओर से टेक्निकल स्टडी की गई है.

PM Narendra Modi

कनेक्टिविटी को नई ऊंचाईयों पर ले जाना…

सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट किया कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, पीएम मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे.

भारत को होगा फायदा

जानकारों का कहना है कि 5जी तकनीक के आने से भारत को काफी फायदा होगा. मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्विक उद्योग निकाय का अनुमान है कि 2023 और 2040 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को 36.4 ट्रिलियन या 455 बिलियन डॉलर का लाभ होने की उम्मीद है.

इन शहरों में मिलेगी 5जी सेवाएं

Jio और Airtel की 5G सेवा अक्टूबर में शुरू होगी. हालांकि, शुरुआत में कंपनियां 5जी सर्विस को सिर्फ बड़े शहरों में ही रोल आउट करेंगी. पहले दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिन्हें बाद में अन्य शहरों में भी बढ़ाया जाएगा. उपभोक्ताओं को 4जी के मुकाबले 5जी प्लान के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है. हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक 5जी रिचार्ज प्लान को लेकर कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की है.

5जी के आने के बाद इन चीजों में दिखेगा बदलाव

  • 5जी आने के बाद स्पीड मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज हो जाएगी.
  • ऑडियो और वीडियो कॉल की गुणवत्ता काफी बेहतर हो जाएगी.
  • गेमिंग सेक्टर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.
  • IoT डिवाइस का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिससे आपका घर स्मार्ट बनेगा.
  • ड्रोन से खेत की डिलीवरी और देखभाल करने में भी मदद मिलेगी.
  • 5G से चालक रहित वाहनों को चलाना भी आसान हो जाएगा.
  • YouTube पर वीडियो बिना बफरिंग या रुके चलेंगे.
  • एक 2 जीबी मूवी लगभग 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी.

देश में तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा 5जी स्पेक्ट्रम खरीदा है. देश में 5जी के लिए कुल 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है, जिसमें अकेले रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा है, यानी 50 फीसदी से ज्यादा स्पेक्ट्रम पर जियो का कब्जा है. जबकि एयरटेल ने 19867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है और वोडाफोन-आइडिया ने 6228 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!