LIC आईपीओ में इस प्रकार करें निवेश, जानिये 3 ऑप्शनस में से कौन सा होगा आपके लिए बेहतर

नई दिल्ली । भारतीय जीवन बीमा निगम( LIC ) का आईपीओ 4 मई से ओपन होने वाला है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशक 9 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. वहीं सरकार को उम्मीद है कि इस आईपीओ में रिटेल निवेशक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. बता दें कि इसमें कुछ निवेशक ऐसे भी होने वाले हैं जो पहली बार किसी आईपीओ में पैसा लगाएंगे.

LIC

4 मई से ओपन होगा एलआईसी का आईपीओ 

एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रूपये से 949 रूपये के बीच प्रति शेयर होगा. एलआईसी के आईपीओ में अप्लाई करने के दौरान निवेशकों को कैटेगरी के चयन के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर उन निवेशकों को जो पहली बार आईपीओ में अप्लाई कर रहे हैं. आज हम आपको इस खबर के जरिए एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे.

जिन्हें अपनाकर आप काफी आसान तरीके से आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं. वही आईपीओ में अप्लाई करने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए.  आप किसी ब्रोकरेज हाउस के डिमैट अकाउंट से भी एलआईसी के आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन्वेस्टर कैटेगरी चुनने के दौरान आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.

LIC आईपीओ में निवेश के तरीके 

पहला विकल्प: यदि आपने एलआईसी की पॉलिसी ले रखी है, तो आपको पॉलिसी होल्डर कैटेगरी पर क्लिक करना है. इस कैटेगरी को चुनने पर आपको एलआईसी आईपीओ में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा पॉलिसी धारकों के लिए आईपीओ में प्रति शेयर 60 रूपये की छूट भी होंगी. यदि आप पॉलिसी धारक कोटे से आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो फिर अप्पर प्राइस बैंड के हिसाब (949-60= 899×15= 13,335 ) से आपको कुल ₹ 13,335 रूपये लगाने होंगे.

दूसरा विकल्प: यदि आप एलआईसी के कर्मचारी है तो आपको एम्प्लॉय कैटेगरी पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने से आपको इस आईपीओ में अप्लाई करने पर प्रति शेयर 45 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा. अप्पर प्राइस बैंड के हिसाब से उन्हें एक लौट के एप्लीकेशन पर 13,560 रूपये ( 949-45=904×15= 13,560) देने होंगे.

तीसरा विकल्प: यदि आप एलआईसी पॉलिसी धारक नहीं है और ना ही एलआईसी के कर्मचारी है, तो फिर आपको सामान्य केटेगरी यानि की न्यू कैटेगरी का चयन करना होगा. इस कैटेगरी में अप्लाई करने पर आपको एक लॉट आईपीओ के लिए 14,235 रूपये खर्च करने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!