यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों की लगी लॉटरी, FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी; देखे लिस्ट

नई दिल्ली | यदि आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले एक- डेढ़ सालों में फिक्स डिपाजिट (FD) की ब्याज दरों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है. कई स्मॉल फाइनेंस बैंक तो ऐसे हैं जो अपने ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट पर 9 परसेंट से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. ऐसा ही एक बैंक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) है. बैंक की तरफ से 2 करोड़ रूपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई है.

Fixed Deposit FD

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा

बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें भी 14 जून 2023 से लागू की जा चुकी है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 7 दिनों से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. बैंक की तरफ से 1001 दिन वाली FD पर सामान्य ग्राहकों को 9 परसेंट की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इस अवधि के दौरान 9.5% की दर से इंटरेस्ट ऑफर किया जा रहा है.

यूनिटी स्मॉल बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दर की लिस्ट

अवधि ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन की एफडी पर ब्याज दर 4.5%
15 दिन से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर 4.75%
46 दिन से 60 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 5.25%
61 दिन से 90 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 5.5%
91 दिनों से 6 महीने की एफडी पर ब्याज दर 5.75%
6 महीने से ज्यादा और 201 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 8.75%
202 दिनों से 364 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 6.75%
1 साल से लेकर 500 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 7.35%
501 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.75%
502 दिनों से 18 महीने की एफडी पर ब्याज दर 7.35%
18 महीने से लेकर 1000 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.4%

नोट : निवेश करने से पहले लेटेस्ट ब्याज दर बैंक की अधिकारिक वेबसाइट से अवश्य पता कर ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!