हिसार डिपो को जल्द मिलेगी 11 नई AC बसें, अब शानदार सफ़र का आनंद लेंगे यात्री

हिसार | हरियाणा के हिसार डिपो को जल्द ही 11 नई एसी बसें मिलने वाली हैं. इस संबंध में परिवहन विभाग से बसों को डिपो में पहुंचाने की हरी झंडी मिल गई है. अभी विभाग की ओर से बसों की कागजी कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद, जल्द ही ये बसें रवाना कर दी जाएंगी. बता दें रोडवेज प्रशासन द्वारा इन बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. इसे लेकर बसें आने के बाद योजना बनाई जाएगी कि किन लंबे रूटों पर बसें चलानी हैं. परिवहन विभाग और सरकार ने करीब 153 नई एसी बसें खरीदी हैं.

CTU Shuttle Bus

ऑनलाइन टिकट की सुविधा

इनमें से कुछ बसें आसपास के डिपो में भेजी जा रही हैं और उम्मीद है कि जुलाई की शुरुआत में ये बसें हिसार डिपो में पहुंच जाएंगी. इसके बाद, आम आदमी को एसी बसों की सुविधा मिलेगी. इन बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जा सकती है. यात्रियों की भी यही मांग है.

यात्रियों को होगा फायदा

हिसार डिपो को इन तमाम ऐसी बसों के मिल जाने से यात्रियों को जोरदार फायदा होगा. यात्री एक दूसरे शहर की यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही, इन बसों में ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा भी जारी की जाने की संभावना है जिससे यात्रियों को टिकट लेने में भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यात्री आसानी से बस में बैठेंगे और ऑनलाइन टिकट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे.

टॉफी देकर नहीं बहला सकेंगे परिचालक

सिर्फ हिसार में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में रोडवेज की बसों में ई टिकटिंग मशीन लागू करने की प्रोसेस चल रही है. रोडवेज की बसों में ई टिकटिंग मशीन से टिकट काटने से यात्रियों की परेशानियां और परिचालक की परेशानियां खत्म हो जाएंगी. इससे यात्री आराम से टिकट ले सकेंगे और खुले पैसों की भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं रहेगी. हरियाणा रोडवेज की कई बसों में खुले पैसे न होने पर परिचालक यात्रियों को टॉफी देकर बहलाते हैं लेकिन, अब नहीं बहला सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!