​यहां से डिग्री लेने से मिलेगी बेहतरीन जॉब; समझे क्यों IIT, NIT और IIIT से ही करना चाहिए B.Tech कोर्स

नई दिल्ली, India’s Best College For B.Tech | 12वीं कक्षा पास करने के बाद कैरियर ऑप्शन चुनने में काफी चुनौती आती है. हर कोई यहां आकर कंफ्यूज हो जाता है कि वह किस क्षेत्र में जाए. हर छात्र चाहता है कि वह कोई ऐसी फील्ड् में जाए जिसके माध्यम से उसे अच्छी सैलरी के साथ एक बढ़िया जॉब मिले जिसे करने में उसका मन भी लगे. ऐसे में अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो देश में कुछ ऐसे कॉलेज मौजूद हैं, जिनमें से पढ़ाई करके आप एक बेहतरीन जॉब ले सकते हैं.

DEGREE

यहाँ से करें बिटेक की पढ़ाई

जेईई मेन्स और एडवांस्ड की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और आईआईआईटी (IIIT) से बीटेक कर सकते है. हालांकि, यदि इस साल आपका एग्जाम क्लियर नहीं हुआ हैं तो फिर से तैयारी करें ताकि अच्छी रैंक से आप IIT, NIT और IIIT में दाखिला ले पाए. इन्हीं कॉलेज से बीटेक करने के लिए इसलिए सलाह दी जाती है क्योंकि इन कॉलेजों से बीटेक करने के बहुत से फायदे हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं…

तेजी से बढ़ रही इंजीनियर्स की डिमांड

आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है और इसमें इंजीनियर्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में बीटेक डिग्री होल्डर्स को अच्छी सैलरी पैकेज मिलते है. जब आप कंपनी में अपनी योग्यता सिद्ध कर देते है तो उसके बाद, आपको प्रोत्साहन और कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. वहीं, अगर आप IIT, NIT और IIIT से बीटेक करते हैं तो आपको अन्य कॉलेजों से पास आउट उम्मीदवारों की बजाए बढ़िया सैलरी पैकेज मिलता है. इंजीनियरिंग युवाओं को समझाती है कि चीजें कैसे काम करती हैं. ऐसे में आप स्वास्थ्य सेवा, अंतरिक्ष और समुद्र की खोज, रोबोट, ऑटो और कई अन्य उद्योगों में काम कर सकते है.

यह भी पढ़े : हरियाणा जॉब्स की जानकारी

इंटरेस्ट के आधार पर चुन सकते है कोई फील्ड

इस क्षेत्र में अपनी रुचि और क्षमता के आधार पर चयन करने के लिए कई स्कोप हैं. एयरोस्पेस, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग बेस्ट ऑप्शन हैं. वहीं, कंप्यूटर इंजीनियरिंग विशेषज्ञता जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन और क्लाउड कंप्यूटिंग में आप बीटेक कर सकते हैं. ​IIT, NIT और IIIT से पास आउट छात्रों की डिमांड भी ज्यादा हो रही है.

यहां से बीटेक करने पर करियर रहता है स्थिर

पूरे विश्व में हमेशा से ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित, कुशल और प्रमाणित इंजीनियर्स की मांग रही है और आगे भी यह बनी रहेगी. सफल कारोबार के प्रबंधन, ऑटोमोबाइल उद्योग, आईटी और वित्त क्षेत्र भी इंजीनियरों पर बहुत निर्भर होते है. यदि आप IIT, NIT और IIIT से बीटेक करेंगे तो करियर लंबे समय तक स्थिर बना रहेगा और छटनी के दौरान भी आप प्रभावित नहीं होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!