ITR फाइल करने में की गलती तो होगा बड़ा नुकसान, इन 8 बातों का रखें ध्यान

चंडीगढ़ | वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना है. ऐसे में अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें.जानकारों के मुताबिक आईटीआर फाइल करते समय आपको कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए. क्योंकि अगर आप कोई गलती करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको ऐसी ही 8 बातों के बारे में बता रहे हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए.

itr

सही आईटीआर फॉर्म चुनें

आयकर विभाग ने कई आईटीआर फॉर्म निर्धारित किए है. आपको अपनी आय के स्रोत के आधार पर अपना आईटीआर फॉर्म सावधानी से चुनना होगा, अन्यथा आयकर विभाग इसे अस्वीकार कर देगा और आपको आयकर की धारा 139(5) के तहत संशोधित रिटर्न दाखिल करने के लिए कहा जाएगा.

आय की सही जानकारी दें

अपनी आय की हमेशा सटीक जानकारी दें. यदि आप जानबूझकर या गलती से अपनी आय के सभी स्रोतों का खुलासा नहीं करते हैं, तो आपको आयकर विभाग से नोटिस मिल सकता है. बचत खाते के ब्याज और मकान किराए की आय जैसी जानकारी भी देनी होगी. क्योंकि ये आमदनी भी टैक्स के दायरे में आती है.

पुरानी और नई कर व्यवस्था में से अपने लिए सही विकल्प चुनें

आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए करदाताओं को दो विकल्प मिलते हैं. नया विकल्प 1 अप्रैल, 2020 को दिया गया था. नए टैक्स स्लैब में 5 लाख रुपये से ऊपर की आय पर टैक्स की दरों को कम रखा गया था, लेकिन कटौती को हटा लिया गया था. वहीं अगर आप पुराने टैक्स स्लैब को चुनते हैं तो आप कई तरह की टैक्स कटौती का फायदा उठा सकते हैं.

बैंक खाता विवरण न भरना

बहुत से लोग अपने उन सभी बैंक खातों का विवरण नहीं देते हैं जिनसे उन्होंने उस वित्तीय वर्ष में लेनदेन किया है. ऐसा करना गलत है, क्योंकि आयकर विभाग ने अपने अधिनियम में स्पष्ट रूप से कहा है कि करदाताओं को अपने नाम पर पंजीकृत सभी बैंक खातों के बारे में जानकारी प्रदान करना आवश्यक है.

फॉर्म 26AS डाउनलोड कर आय का मिलान करें

फॉर्म 26AS या टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट आपकी आय पर काटे गए टीडीएस के भुगतान के सभी विवरण देता है. अपने टैक्स रिफंड का दावा करने से पहले इसे जांचना सुनिश्चित करें. आयकर रिटर्न दाखिल करने से पहले करदाता को फॉर्म 26AS और फॉर्म 16/16A से आय का मिलान करने के लिए कहा जाता है. यह आपको टैक्स कैलकुलेशन में होने वाली किसी भी गलती से बचाएगा जिससे आप सही टैक्स रिटर्न फाइल कर पाएंगे.

टैक्स रिटर्न सत्यापित करें

बहुत से लोग सोचते हैं कि टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद उनका काम खत्म हो गया है, लेकिन टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद आपको इसे भी सत्यापित करना होगा. आप अपने कर रिटर्न को अपने आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल से ई-सत्यापित कर सकते हैं या आप इसे सीपीसी-बैंगलोर को भेजकर भी सत्यापित कर सकते हैं.

त्योहार या किसी अन्य अवसर पर मिले उपहार की जानकारी दें

इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक अगर आपको एक साल में 50 हजार रुपये से ज्यादा का गिफ्ट मिला है तो उस पर आपको टैक्स देना होगा. ऐसे में आपको इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा.

विदेश में खाता है तो उसकी भी जानकारी जरूरी

यदि आपका किसी अन्य देश में बैंक खाता है तो आपको यह जानकारी आयकर रिटर्न दाखिल करते समय देनी होगी. आयकर नियमों के अनुसार, भारत में सभी करदाताओं को बैंक खातों सहित सभी विदेशी संपत्तियों का विवरण देना होगा. यदि आपने विदेश में स्टॉक या म्यूचुअल फंड में निवेश किया है, तो विवरण भरते समय सावधानी बरतें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!