Post Office FD Scheme: एक साल की FD पर भी मिल रहा है जबरदस्त ब्याज, जानिये FD करवाने के फायदे

नई दिल्ली | यदि आप भी पैसों को इन्वेस्ट करने का मन बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. आज की इस खबर में हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ शानदार स्कीम्स के बारे में जानकारी देंगे, जिनमें इन्वेस्ट करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

POST OFFICE

जानिये पोस्ट ऑफिस की FD स्कीमों के बारे में 

जहां एक और पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिलता है वही यह सुरक्षा के लिहाज से भी काफी सुरक्षित है, अर्थात इसमें सरकार की तरफ से गारंटी दी जाती है. पोस्ट ऑफिस स्कीम में एफडी कराना काफी आसान है. इसमें आप अलग-अलग समयावधि के लिए फिक्स डिपाजिट करा सकते हैं.

7 दिन से 1 साल की एफडी पर आपको 5.5% की दर से ब्याज दिया जाता है. 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर आपको 5.5% ब्याज दिया जाता है. यदि आप 3 साल की एफडी करवाते हैं तो आपको 5.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. 3 साल से अधिक और 5 साल तक की एफडी पर 6.7% की दर से ब्याज दिया जाता है.

पोस्ट ऑफिस में एफडी करवाने के फायदे.

  •  इस एफडी पर आपको सरकार की गारंटी मिलती है.
  • यहां निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहता है.
  • आप एफडी ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.
  • एक से ज्यादा एफडी का भी विकल्प मौजूद है.
  • यदि आप चाहें तो एफडी अकाउंट को जॉइंट भी कर सकते हैं.
  • 5 साल की एफडी कराने पर टैक्स में भी छूट दी जाती है.
  • आप एफडी को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी आसानी से ट्रांसफर करा सकते हैं.

आप पोस्ट ऑफिस में एफडी खुलवाने के लिए अपने घर के पास किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. वही पोस्ट ऑफिस में एफडी करवाने के लिए आप न्यूनतम हजार रुपए से भी खाता खुलवा सकते हैं, इसके लिए कोई भी अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!