Savings की सबसे बड़ी दुश्मन है व्यक्ति की ये आदतें, तुरंत बदल डाले वरना पछताना पड़ेगा

नई दिल्ली | कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जीवन में कुछ बड़ा करें या ना करें परंतु वह अच्छा घर और गाड़ी खरीदने में अवश्य कामयाब हो जाता है. व्यक्ति के इस काम में सेविंग (Saving) का अहम रोल होता है. अधिकतर लोग ज्यादा कमाते हुए भी सेविंग नहीं कर पाते हैं. सैलरी के साथ-साथ उनके खर्चे भी बढ़ते रहते हैं. ऐसी बहुत सी आदते है जिनके कारण लोगों का पैसा उनके पास नहीं टिक पाता और महीने के आखिरी तक वह घर वालों से पैसे मांगने के लिए मजबूर हो जाते हैं. यदि आप भी इन्ही बुरी आदतों का शिकार है तो तुरंत इन्हें बदल डालिए.

Salary Rupee

यह आदतें बढ़ाती है आपकी जेब का खर्च

बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि पैसा हाथों का मैल है इसलिए अधिकतर व्यक्ति जितना उन्हें पैसा मिलता उतना लुटा देते हैं. जहां आप 40 रूपये के छोले- चावल में अपना पेट भर सकते हैं वहीं पर आप 400 रूपये के पिज्जा के लिए पैसे खर्च करते हैं. इसी को लेकर एक मुहावरा भी है कि ‘जितनी चादर हो उतना ही पैर पसारना चाहिए’. यदि आप महीने में 20 हजार कमाते हैं और 25000 रूपये खर्च करते हैं तो आपको अपने खर्चों पर तुरंत लगाम लगाने की आवश्यकता है. जो लोग अधिकतर शॉपिंग करते रहते हैं उन लोगों को भी पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ता है.

ज्यादा से ज्यादा करें सेविंग

आपको सोच समझकर वही चीजें खरीदनी चाहिए जिसकी आपको वास्तव में आवश्यकता है. अगर आपको 900 रूपये में अच्छी क्वालिटी की जींस मिल रही है तो फिर आपको मॉल से 4900 रूपये की जींस लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. एक समय ऐसा भी होता था जब लोग कॉलेज में दोस्तों के साथ घूमा करते थे और सस्ती दुकानों पर बैठकर ही खाना खा लेते थे. परंतु जैसे-जैसे व्यक्ति पैसे कमाना शुरू कर देता हैं तो उसे महंगी चीजों को खाने की आदत लग जाती हैं, लेकिन इससे सिर्फ और सिर्फ आपकी जेब पर मार पड़ती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!