SBI ऑफर कर रहा यह खास स्कीम, एकमुशत जमा पर मिलेगा शानदार ब्याज

फाइनेंस डेस्क | अगर आप भी हाल ही में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से चलाई जा रही एक खास स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं. खास बात यह है कि एसबीआई की इस स्कीम में आप एकमुस्त डिपॉजिट करने के बाद हर महीने ब्याज हासिल कर सकते हैं. हम “SBI Annuity Deposit Scheme” के बारे में बातचीत कर रहे हैं, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले है.

SBI State Bank of India

SBI की शानदार स्कीम

SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एसबीआई अनन्युटी डिपॉजिट स्कीम के जरिए आपको वही ब्याज मिलता है, जो रेगुलर और सीनियर सिटीजन के लिए बैंक की टर्म डिपॉजिट यानी की एफडी पर मिलता है. इस स्कीम के जरिए 36, 60, 84 या फिर 120 महीनो के लिए आप एकमुस्त जमा करवा सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश करने की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है. वहीं, न्यूनतम एन्युटी हजार रुपए मंथली से शुरू होती है यह स्कीम एसबीआई के सभी ब्रांच में उपलब्ध है.

इस प्रकार किया जाएगा Annuity का भुगतान

इस स्कीम के जरिए एन्युटी का भुगतान जमा होने के अगले महीने की तारीख के अनुसार किया जाता है. अगर किसी महीने में वह तारीख 29, 30 और 31 नहीं है, तो अगले महीने की 1 तारीख को Annuity का भुगतान किया जाता है. जमाकर्ता की मृत्यु होने पर समय से पहले भी स्कीम को बंद किया जा सकता है. इसके अलावा, 15 लाख रुपए तक की डिपॉजिट के लिए भी समय से प्री- पेमेंट किया जा सकता है.

इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

एसबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्कीम में आवश्यकता पड़ने पर एन्युटी के बची रकम का 75% तक आपको ओवरड्राफ्ट या फिर लोन भी मिल जाएगा. प्री- मेच्योर पेनल्टी भी इस रेट से देनी होगी, जो रेट FD पर चार्ज किया जाता है. इस स्कीम के अंतर्गत एन्युटी का भुगतान टैक्स डिडक्शन एट सोर्स काटकर लींक्ड सेविंग अकाउंट या करंट सेविंग अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा, इसमें नॉमिनी की सुविधा भी दी जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit