टायर बनाने वाली इस कंपनी ने दिया निवेशकों को 270% तक रिटर्न, दिवाली पर कीमतें उच्च स्तर पर

नई दिल्ली | पिछले 2 साल कोरोना काल की वजह से खराब हो गई. जिस वजह से शेयर मार्केट में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसी बीच कुछ ऐसी कंपनियों के भी शेयर थे, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया. ऐसी ही एक कंपनी टायर बनाने वाली अपोलो टायर्स है. बता दें कि कोरोना काल में इस कंपनी ने निवेशकों की संपत्ति को करीब 4 गुना बढ़ा दिया. वहीं, आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस स्टॉक का भाव आने वाले कुछ दिनों में 300 रूपये को भी पार कर जाएगा.

Stocks

इस शेयर ने किया निवेशकों को मालामाल

25 मार्च 2020 को पहली बार देश में लॉकडाउन लगा था. उस दौरान अपोलो टायर्स के शेयर की कीमत 73 रूपये थी, जो अब 270 रूपये को पार कर चुकी है. इस अवधि में स्टॉक ने 268.25% का रिटर्न दिया है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप लगभग 17201.71 करोड रुपए है. अपोलो टायर्स 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 303.40 रूपये है. यह 165.40 रूपये के निचले स्तर पर भी जा चुका है. दिवाली के मौके पर इस शेयर के भाव में तेजी आ सकती है.

पिछले साल भी 4 नवंबर 2021 को अपोलो टायर्स के शेयरों में करीब 22 फ़ीसदी का उछाल आया था. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 260 से 275 की रेंज में अपोलो टायर्स के स्टॉक खरीदने की सिफारिश की है. इस दिवाली मूहूर्त ट्रेडिंग 24 अक्टूबर की शाम को होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!