हरियाणा CET परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, यहाँ पढ़े कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड

चंडीगढ़ | हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (HSSC CET) के इंतजार में आंखें गड़ाए बैठे हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने प्रदेश में ग्रुप C व D की भर्ती के लिए होने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में फैसला हुआ है कि एनटीए हरियाणा के 17 जिलों और राजधानी चंडीगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगी. 5 और 6 नवंबर को दो सत्र में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए HSSC ने सारा डेटा एनटीए को भेज दिया है. एनटीए द्वारा इस डेटा की वेरिफिकेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है.

EXAM CENTER

यह रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

सीईटी परीक्षा के लिए 5 और 6 नवंबर का दिन निर्धारित किया गया है. 7 नवंबर का दिन रिजर्व रखा गया है. यदि कहीं दोबारा से परीक्षा की जरूरत पड़ी तो इस दिन परीक्षा होगी. सीईटी परीक्षा का आयोजन पहले सत्र में दोपहर 10:30 से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरे सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा सेंटर पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा.

नकल रोकने के इंतजाम

सभी परीक्षा सेंटरों पर जैमर लगेंगे और वीडियोग्राफी कराई जाएगी. परीक्षार्थी पहले के और आखिरी के 30 मिनट बाथरूम भी नहीं जा सकेंगे. कोई परीक्षार्थी आंसर शीट खाली नहीं छोड़ेगा. नियमों का उल्लघंन करने वाले परीक्षार्थी भविष्य में HSSC की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा.

एडमिट कार्ड कब मिलेगा

परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ये HSSC, NTA की अधिकारिक वेबसाइट से संभवतः 28 अक्टूबर से डाउनलोड होंगे. एडमिट कार्ड संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए पंचकूला में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. यहां एनटीए के तकनीकी ऑफिसर उपस्थित रहेंगे और फोन कर जानकारी हासिल की जा सकेगी.

परीक्षार्थी की वेरिफिकेशन ऐसे होगी

पहली बार आइरिस सिस्टम अपनाया जाएगा,जो आधार कार्ड से लिंक होगा. यदि कोई परीक्षार्थी किसी दूसरे से पेपर दिलवाता है तो बाद में जब आयोग के एग्जाम में आएगा तो क्रास चेकिंग में उसे पकड़ा जा सकेगा.

परीक्षा केंद्र कितनी दूरी पर होंगे

किसी परीक्षार्थी का सेंटर किसी भी जिले में दिया जा सकता है. महिलाओं के परीक्षा सेंटर साथ लगते जिलों में होंगे तो वही दिव्यांग के लिए गृह जिला ही रहेगा. झज्जर, रोहतक, चरखी दादरी, जींद व नूंह को छोड़कर बाकी सभी 17 जिलों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं.

पेपर पैटर्न

पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 95 अंक के होंगे. 5 अंक सामाजिक आर्थिक आधार पर मिलेंगे. पेपर में उत्तर के रुप में 5 विकल्प होंगे. 5 वां विकल्प यदि प्रश्न का जवाब नहीं दे रहें हैं तो उसे भरना होगा. परीक्षा सेंटर पर दो रंगीन फोटो सत्यापित कराकर ले जाए. एक फोटो एडमिट कार्ड पर चिपकाना है तो दूसरा फोटो अटैंडेंस शीट पर परीक्षा हाल में लगेगी. परीक्षार्थी को काला बाल पैन परीक्षा हाल के अंदर उपलब्ध कराया जाएगा.

आंसर की और रिजल्ट कब तक आएगा

परीक्षार्थी ने जो Email ID दी है, उस पर परीक्षा के 24 घंटे बाद रिस्पांस सीट आएगी. इसमें बताया जाएगा कि कितने प्रश्न हर किए गए हैं. एक सप्ताह बाद आंसर की आएगी. ऑब्जेक्शन के लिए एक प्रश्न की 100 रुपए फीस लगेगी. यदि दावा सही मिला तो राशि वापस लौटा दी जाएगी वरना जब्त कर ली जाएगी. परीक्षा से लगभग 50 दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!