एयरटेल अपने ग्राहकों को फ्री दे रहा है नेटफ्लिक्स, जमकर देखे मूवीस

टेक डेस्क । एयरटेल पहले ही अपने कई पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के साथ में नेटफ्लिक्स को फ्री में उपलब्ध करवा रहा है. अब टेलीकॉम कंपनी ने अपने कुछ चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लांस के साथ भी नेटफ्लिक्स फ्री देने का ऐलान किया है.

AIRTEL

एयरटेल अपने इन प्लान के साथ दे रहा है नेटफ्लिक्स फ्री 

बता दें कि एयरटेल के प्रोफेशनल प्लान और इंफिनिटी प्लान के साथ नेटफ्लिक्स को फ्री दिया जा रहा है. आज हम आपको इस खबर में इन दोनों ही प्लांस की कीमत के बारे में जानकारी देंगे. एयरटेल प्रोफेशनल प्लान की कीमत 1498 रुपए प्रति माह है, वही इंफिनिटिव प्लान 3999 रूपये प्रति माह की कीमत पर दिया जाता है. प्रोफेशनल प्लान खरीदने वाले यूजर्स को 199 रूपये वाला नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान फ्री दिया जाता है.

जो लोग एयरटेल इनफिनिटी प्लान के विकल्प को चुनते हैं, उन्हें नेटफ्लिक्स के प्रीमियम प्लान का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 649 रूपये है. भारत में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, बेसिक प्लान, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान समेत चार प्लान उपलब्ध है. नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान 149 रूपये प्रति माह पर एक स्क्रीन स्पोर्ट के साथ आता है,  इसके अलावा 199 रूपये वाला प्लान भी है,  जो फोन और टेबलेट के साथ-साथ टीवी और कंप्यूटर में भी चल सकता है. 499 रूपये का स्टैंडर्ड प्लान और 649 रूपये का प्रीमियम प्लान भी है, इन दोनों ही प्लांस में 2 और 4 स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!