फ्लिप्कार्ट होलसेल जल्द! फ्लिपकार्ट ग्रुप ने वॉलमार्ट इंडिया को खरीदा

भारत की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप ने वॉलमार्ट इंडिया की 100 फीसद हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है. साथ ही फ्लिपकार्ट नया डिजिटल मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल भी लेकर आ रहा है.

flipkart wholesale

क्या है वॉलमार्ट-

वॉलमार्ट एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है जो ग्रॉसरी स्टोर ,डिस्काउंट मार्केट स्टोर और हाइपर मार्केट स्टोर जहाँ एक ही छत के नीचे जरूरत की सारी चीजें उपलब्ध होती हैं. फार्च्यून मैगजीन के हिसाब से दुनिया की टॉप 500 में से वालमार्ट राजस्व (रेवेन्यू) के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी है. साथ ही लगभग 22 लाख कर्मचारियों के साथ यह सबसे बड़ा एम्प्लायर भी है. वॉलमार्ट ने पहली बार 2006 में इंडिया में भारती इंटरप्राइज के साथ ऑपरेट किया था. साथ ही यह बेस्ट प्राइज के नाम से अपने स्टोर्स चलाती है जो अमृतसर में पहली बार खोला गया था.

क्या है फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च-

फ्लिपकार्ट अब भारत में बी टू बी बिज़नेस की तैयारी कर रही है. बी टू बी व्यापार वह होता है जब कम्पनियां सामान को एक व्यक्तिगत उपभोक्ता को बेचने की बजाय एक दूसरे व्यवसायी को बेचती हैं या एक थोक व्यापारी को देती हैं. अर्थात अब जो लोकल किराने की दुकानें हैं वे फ्लिपकार्ट से सामान को डिलीवर नहीं करती हैं. परन्तु बिज़नेस टू बिज़नेस यानी होलसेल मार्केटप्लेस लांच होने पर हमें छोटी दुकानों पर भी वो सामान आसानी से मिल जाएगा. हालांकि फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया के अधिग्रहण सौदे के मूल्य को उजागर नहीं किया है.

फ्लिपकार्ट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट हॉलसेल की लॉन्चिंग के साथ टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक्स और देश भर में छोटे व्यापार को फाइनेंस करने में अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि वॉलमार्ट इंडिया के अधिग्रहण से होलसेल व्यापार में विशेषज्ञता के साथ एक मजबूत टैलेंट पूल जुड़ गया है, जो किराना और एमएसएमई की जरूरतों को मजबूती से पूरा करेगा.

फ्लिपकार्ट होलसेल को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा और इसमें ग्रॉसरी और फैशन कैटेगरीज के लिए सेवाएं होंगी. फ्लिपकार्ट होलसेल का नेतृत्व आदर्श मेनन करेंगे. वहीं वॉलमार्ट इंडिया के 3,500 अन्य कर्मचारी भी फ्लिपकार्ट में शामिल होंगे. जिससे भारत में इस श्रेणी के व्यापार को नई दिशा मिलेगी. साथ ही वालमार्ट की शत- प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अब फ्लिपकार्ट अमेज़न व जिओ मार्ट के साथ कंपीट करने में सक्षम होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!