बड़ी खबर: गूगल पे की ये सर्विस जनवरी 2021 में हो सकती है बंद, जानें क्यों ?

टैक डेस्क | गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर- टू- पीयर पेमेंट सर्विस बंद करने जा रहा है. इस सर्विस को लगभग जनवरी 2021 की शुरुआत से ही बंद कर दिया जाएगा. कंपनी इस सर्विस को बन्द करने के बाद एक नई सर्विस जोड़ने जा रही है जिसका नाम इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट होगा. इस नई सर्विस को सिस्टम से जोड़ा जायेगा. किन्तु, इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना अनिवार्य होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी कंपनी ने इस अतिरिक्त चार्ज को लेकर कोई जानकारी सांझा नहीं की है.

Google Pay

गूगल पे ऐप का इस्तेमाल होगा अनिवार्य

फ़िलहाल, सभी यूजर्स गूगल पे ऐप और pay.google.com दोनों ही प्लैटफॉर्म्स की सहायता से पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं. परंतु, ऐसे में अब गूगल ने एक नोटिस जारी कर निर्देशक दिए है और यूजर्स को स्पष्ट रूप से नोटिफाई किया है कि उसकी वेब पेमेंट सर्विस अगले साल जनवरी 2021 से काम नहीं करेगी. उसने यह भी बताया है कि ” जनवरी 2021 की शुरुआत से यूजर्स pay.google.com प्लेटफॉर्म पर जाकर न तो पैसे भेज सकेंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे. स्पष्ट तौर पर कहा जाए तो जनवरी 2021 से गूगल ऐप की सहायता से पैसे का लेन देन नहीं किया जा सकता है. अब फिर पैसे ट्रांसफर करने के लिए उन्हें गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा.”

 

9 to 5 Google ने सांझा की आवश्यक जानकारी

9 to 5 Google की रिपोर्ट के अनुसार, अभी गूगल पे मोबाइल फोन या फिर pay .google. com से पैसों को लेने देने की सुविधा देता है. चूंकि, अब गूगल की ओर से नोटिस जारी करके वेब ऐप को बंद करने का ऐलान सभी लोगों के बीच सांझा कर दिया गया है. ऐसे में यूजर जनवरी 2021 की शुरुआत से Pay. google. com की सहायता से पैसों का लेन -देन नहीं कर पाएंगे. है. ऐसे में अब हर एक यूजर के लिए गूगल पे ऐप को इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है.

 

इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर जल्द ही, वसूला जा सकता है चार्ज

कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी सांझा करते हुए कहा है कि जब भी आप अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो पैसों का ट्रांसफर पूरा होने में एक से तीन बिजनेस दिन का समय लग जाता है. अपितु, जबकि आपके डेबिट कार्ड से पैसे सीधा ट्रांसफर हो जाते हैं. ऐसे में जब आप डेबिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करते हैं, तब उस समय 1.5 प्रतिशत या 0.31 डॉलर शुल्क आपको देना होता है. ऐसे में गूगल की ओर से भी जल्दी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर चार्ज वसूल किया जा सकता है.

 

अमेरिकन यूजर्स के लिए भी किए गए बहुत से बदलाव

गूगल ने बीते हफ्ते गूगल पे ऐप के लिए काफ़ी सारे नए फीचर्स को रोल आउट किया है. यह सभी फीचर्स हाल ही में अमेरिकी एंड्रायड और i O S यूजर्स के लिए रोल आउट हुए है. कंपनी ने गूगल पे ऐप के लोगो भी बदलाव किया है. यह नए फीचर व बदलाव आपको ऐप के अपडेट करने के बाद नज़र आ सकते हैं.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!