भिवानी दबंगई: एडीसी ने मास्क पहनने के बावजूद भी काटा चालान, पूछने पर छीना मोबाइल

भिवानी । आज भिवानी के हनुमान ढाणी चौक पर स्कूटी पर जाते हुए एक युवक का एडीसी ने मास्क न पहनने का चालान काट दिया. बता दे कि एडीसी की गाड़ी रोड पे से गुजर रही थी. अचानक उनकी नजर स्कूटी चालक युवक पर पड़ी जिसने मास्क के स्थान पर मफलर लगाया हुआ था. उसको जबरन रोककर उसका फोन छीन लिया गया व उसका 500 रूपये का चलान काटा दिया .

MASKCHALAN

जबरन काटा गया चलान

प्रधानमंत्री द्वारा यह बात कही गई है कि आप मास्क के स्थान पर रुमाल या अन्य कपड़े का प्रयोग कर सकते हैं.उस युवक द्वारा भी यह कहा गया कि उसका जबरन चलान काटा गया है. जब उसने मास्क के स्थान पर मफलर लगा रखा है. तो उसका चलान नहीं काटा जाना  चाहिए था. युवक द्वारा इस बात का विरोध किया गयाकि उसका चलान क्यों  काटा जा रहा है.जब उसने मफलर  का प्रयोग किया है,  लेकिन एडीसी ने  कहा कि उसने मास्क नहीं लगा रखा इस वजह से उसका चलान काटा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!