जियो ला रहा है एक के बाद एक अच्छे और सस्ते प्लान्स, एयरटेल भी पीछे नही

Aटेक डेस्क | रिलायंस जियो फाइबर ने अपने ग्राहकों के लिए इन दिनों सस्ते प्लान्स लांच किए हैं. इन नए टैरिफ प्लान को ‘नए इंडिया का नया जोश’ के नाम से शुरु किया गया है. जियो के इन बेहतर ऑफर्स को देखते हुए एयरटेल एक्सट्रीम भी अब अपने ग्राहकों के लिए अच्छे प्लान्स लाने की तैयारी में है. साथ ही, एयरटेल सस्ते स्मार्टफोन भी बाजार में उतारने वाली है.

Airtel Jio

जियों के नए प्लान्स

  1. जियो फाइबर ने ब्रॉन्ज सीरिज का 399 रुपये का प्लान जारी किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी शामिल है.
  2. जियो का सिल्वर प्लान 699 रुपये का है. इस प्लान में डाटा स्पीड बढ़कर 100 एमबीपीएस (Mbps) हो गई है. इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी गई है.
  3. जियो की गोल्ड सीरिज में 999 रुपए का प्लान शामिल है. इस प्लान में 150 Mbps की स्पीड है और साथ में ही 1000 की कीमत वाले 11 OTT ऐप्स मिल रहे हैं.
  4. जियो की डायमंड सीरिज में 1499 का प्लान है. इस प्लान में 1500 की कीमत वाले 12 OTT ऐप्स उपलब्ध मिल रहे हैं.
  5. जियो की एक सीरिज डायमंड प्लस भी है. इसकी कीमत 2499 रुपए रखी गई है. इसकी स्पीड 300 Mbps की है और इसमें भी 12 OTT ऐप्स मिल रहे हैं. शानदार बात ये है कि जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक महीने का ट्रायल फ्री रखा है.

ऐयरटेल ने दी जियो को टक्कर

एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए नया टैरिफ प्लान लाने की शुरुआत की है. एयरटेल का शुरुआती प्लान 499 रुपए का है जिसके बाद प्लान्स की कीमत बढ़ते हुए 799, 999 और 1400 रुपए हो जाती है. इसके अलावा 3,999 रुपये के एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स को लगाने से कोई भी टीवी स्मार्ट टीवी बन जाएगा. इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, एयरटेल एक्ट्रीम 4K TV box के फायदे साथ में जुड़े हुए हैं. इस प्लान में 1,500 रुपए का कैशबैक प्लान है. इसमें ग्राहकों को 550 चैनल्स देखने को मिलेंगे.

एयरटेल नए स्मार्टफोन लाने की तयारी में, स्थानीय ब्रैंड्स के साथ करेगा पार्टनरशिप

अब एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए बाज़ार में कम कीमत पर अच्छे स्मार्टफोन लेकर आने आली है. इसके लिए स्थानीय फोन ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की तैयारी चल रही है. खबरों के मुताबिक, एयरटेल भारत के स्थानीय ब्रैंड्स के साथ मिलकर लॉक्ड और अनलॉक्ड दोनों तरह के स्मार्टफोन लेकर आ सकती है. लॉक्ड डिवाइस वो होते हैं, जिसमें टैरिफ या मंथली पेमेन्ट ऑप्शन फिक्स होते हैं वहीं अनलॉक्ड डिवाइस में अपनी मर्जी से टैरिफ प्लान डाले जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!