Jio Phone 300 रुपए तक हो सकता है महंगा, जानें अब क्या होंगे दाम

टैक डेस्क | रिलायंस जियो बहुत जल्द ही अपने जियो फोन (Jio Phone) के दाम बढ़ा सकता है. सूत्रों के अनुसार खबर मिली है कि जियो फोन की कीमतों में 300 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. जिसके बाद अब जियो फोन की रिटेल कीमत 999 रुपए तक की हो सकती है. आप सभी लोगों को पहले से ही जानकारी होंगी कि अभी इस फोन की कीमत केवल 699 रुपए है. किन्तु, कीमत को बढ़ाने को लेकर कंपनी जल्द ही इस विषय में घोषणा कर सकती है.

JIO PHONE

दिवाली ऑफर में केवल 699 रुपए रही Jio phone की क़ीमत

रिलायंस जियो ने अपनी तरफ़ से पहला 4 जी फीचर फोन यानी जियो फोन लॉन्च करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था. जियो फोन को केवल 1,500 रुपए की कीमत पर पहली दफा लॉन्च किया गया था. साल 2019 में दिवाली ऑफर के मौके पर इस फोन को केवल 699 रुपए में सभी लोगो को बेचा गया था.

125 रुपए का रिचार्ज भी हुआ मैंडेटरी

उस समय में जियो ने इस ऑफर को केवल सीमित समय के ऑफर के साथ पेश किया था. परंतु, अब यह ऑफर खत्म हो रहा है. अब जियो फोन की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. साथ ही साथ रिलायंस जियो की कंपनी ने इस फोन के साथ 125 रुपए का रिचार्ज भी में मैंडेटरी कर दिया है. अब गुप्त सूत्रों ने खबर दी है कि अब जब जियो फोन की कीमत तो बढ़ेगी किन्तु, साथ ही साथ अब 125 रुपए वाले रिचार्ज को करवाना भी अनिवार्य कर दिया जा सकता है. ऐसे में एक व्यक्ति को इस फोन की कीमत 1,124 रुपए तक पड़ सकती है.

2.4 इंच की क्यू डब्ल्यू वी जी ए डिस्प्ले, बहुत से अन्य फीचर्स भी करवाए गए उपलब्ध

मुख्य बात सामने आई है कि इस जियो फोन में 2.4 इंच की क्यू डब्ल्यू वी जी ए डिस्प्ले, 1.2 गीगा हर्ट्ज का स्प्रिडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली -400 जी पी यू, 512 एम बी रैम, 4 जी बी स्टोरेज, सिंगल सिम सपोर्ट भी उपलब्ध करवाया गया है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!