आनंद महिंद्रा को पसंद आई है जुगाड़ तकनीक, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली । भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कबाड़ में पड़ी कार को घोड़ा गाड़ी की तरह दौड़ते हुए दिखाया गया है. आनंद महिंद्रा द्वारा साझा किया गया यह वीडियो यह साबित करता है कि थोड़ी सरलता बहुत आगे ले जा सकती है.

ANAND MAHENDRA

अन्य देशों द्वारा भी जुगाड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है 

साथ ही उन्होंने बताया कि, यह साबित करता है कि जुगाड़ केवल एक भारतीय विशेषता नहीं है जुगाड़ एक ऐसा शब्द है जिसका मोटे तौर पर एक चतुर हैक में अनुवाद किया जा सकता है. अन्य देश भी जुगाड़ का इस्तेमाल कर रही है,यह केवल भारतीयों की विशेषता नहीं है. साथ ही उन्होंने लिखा कि यह काफी पुराना वीडियो लग रहा है. इस वीडियो को देख कर मन खुश हो रहा है. हम इंजनों के हॉर्स पावर का उल्लेख करते हैं और अपनी कारों को अपने रथ के रूप में संदर्भित कर सकते है.

इस वीडियो में दो लोग दिखाई दे रहे हैं 

बता दें कि इस वीडियो में दो लोग दिखाई दे रहे हैं. जो एक बंद पड़ी कार को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. ज़ब कार ठीक नहीं होती, तो यह लोग कार के बोनट को खोलकर पीछे रखते हैं. इंजन के पार्ट्स पर रस्सी बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब इन पार्ट्स को रस्सी की सहायता से खींचा जाता है, इंजन से तेजी से आवाज आने लगती है. इस वीडियो में एक इंसान रस्सी की सहायता से कार के पीछे चढ़कर जाता है. जबकि दूसरा ड्राइवर सीट पर होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!