भारत में अब 10 गुना बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड, जल्द 5G की होने वाली है शुरुआत

चंडीगढ़ | भारत में इंटरनेट की स्पीड मार्च 2023 से 10 गुना तक बढ़ जाएगी. केंद्र सरकार ने अगले 20 साल के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश को मार्च 2023 से 5जी सेवा मिल जाएगी. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि लोगों को 5जी सेवा के लिए कितना पैसा देना होगा.

5g testing

पहले चरण में देश के 13 शहरों में शुरू होगा 5जी इंटरनेट

5जी शुरू करने वाली 3 टेलीकॉम कंपनियां भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया हैं. इन कंपनियों ने परीक्षण कर लिए हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई को अंतिम फैसला लेना है कि किस तारीख से 5जी इंटरनेट शुरू किया जाएगा.

स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं होने से यह प्रोजेक्ट ठप हो गया था, लेकिन अब नीलामी की मंजूरी मिलने के बाद 5जी इंटरनेट शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में देश के 13 शहरों चंडीगढ़, दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, अहमदाबाद, जामनगर, कोलकाता, हैदराबाद, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई में 5जी इंटरनेट की शुरुआत होगी.

भारत में 5G डेटा पैक की कीमत

तीन टेलीकॉम कंपनियां भारत में 5जी ला रही हैं- जियो, एयरटेल और वीआई. इनमें अभी तक किसी भी कंपनी ने अपने 5G डेटा प्लान की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. इसलिए यह बताना मुश्किल है कि 5G का प्लान कितने का होगा. एक ट्रेंड से दुनिया के उन देशों से जरूर समझा जा सकता है जहां 5G सर्विस को लॉन्च किया गया है.

दक्षिण कोरिया ने सबसे पहले दिसंबर 2018 में दुनिया में 5जी सर्विस लॉन्च की थी. इसके बाद स्विट्जरलैंड, यूके और यूएस ने भी मई 2019 में 5जी लॉन्च किया. अब तक 5जी की शुरुआत 61 से ज्यादा देशों में हो चुकी है. यहां हम दुनिया की चुनिंदा टेलीकॉम कंपनियों के 4जी और 5जी टैरिफ प्लान की तुलना कर रहे हैं. ये आंकड़े 1 महीने के अनलिमिटेड प्लान्स के हैं.

5G प्लान 4G से 10-40% महंगे होंगे

साफ है कि दुनिया की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के अनलिमिटेड 5जी प्लान 4जी से महंगे हैं. कंपनियों ने अपने दम पर 10% से 40% तक की वृद्धि की है. यह ट्रेंड तब देखा जा सकता है जब भारत में 5G सर्विस को लॉन्च किया जाएगा. यानी भारत में भी 5G प्लान 4G से 10-40% ज्यादा महंगे हो सकते हैं.

4जी के मुकाबले 5जी में 1 जीबी डेटा सस्ता होगा

याद कीजिए 2जी का जमाना जब 1 जीबी डाटा में पूरा एक महीना गुजरता था. जब 3जी के आने के बाद डाटा की खपत बढ़ी और 4जी के आने के बाद रोजाना 1 से 2 जीबी डाटा खर्च होने लगा. जाहिर है 5जी के आने के बाद डेटा की खपत कई गुना बढ़ जाएगी. इंडिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स 2021 के अनुसार, भारत में डेटा की खपत 2020 में 36 फीसदी बढ़ी है और इसके जारी रहने की संभावना है. ऐसे में एक्सपर्ट उम्मीद कर रहे हैं कि 5जी का अनलिमिटेड प्लान महंगा हो सकता है, लेकिन 1 जीबी 5जी डेटा की औसत कीमत 4जी से कम हो सकती है.

एक्सपर्ट बोले- 4जी प्लान को महंगा कर 5जी स्पेक्ट्रम की होगी वसूली

भारत की दूरसंचार कंपनियों ने हाल ही में अपने टैरिफ दरों में 20-25% की वृद्धि की है. जानकारों का मानना ​​है कि जल्द ही इसे और बढ़ाया जा सकता है. इसकी वजह 5जी का महंगा स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए पैसों की जरूरत और कंपनियों पर बढ़ा कर्ज है

क्रिसिल रिसर्च की निदेशक ईशा चौधरी के मुताबिक अमेरिका, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में 1 जीबी डेटा की कीमत 8-10 डॉलर के बीच है, जबकि भारत में यह 1 डॉलर से भी कम है. ऐसे में कंपनियों के पास टैरिफ महंगा करने की गुंजाइश है. हालांकि इस साल के अंत तक ऐसा हो सकता है. सभी कंपनियां अपना एआरपीयू बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं.

आइए अब 5G और 4G सर्विस के बीच के अंतर को भी समझते हैं

इंटरनेट नेटवर्क की पांचवीं पीढ़ी को 5G कहा जाता है. यह एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है जो तरंगों के माध्यम से उच्च गति की इंटरनेट सेवा प्रदान करती है. इसमें मुख्य रूस से तीन प्रकार के फ़्रीक्वेंसी बैंड होते हैं।

1. लो फ्रीक्वेंसी बैंड: एरिया कवरेज में सर्वश्रेष्ठ, इंटरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस, इंटरनेट स्पीड कम

2. मिड फ़्रीक्वेंसी बैंड: इंटरनेट की गति कम बैंड से 1.5 जीबीपीएस अधिक, कम आवृत्ति बैंड से कम क्षेत्र कवरेज, सिग्नल के मामले में अच्छा है

3. उच्च आवृत्ति बैंड: उच्चतम इंटरनेट गति 20 जीबीपीएस, न्यूनतम क्षेत्र कवर, सिग्नल के मामले में भी अच्छा है

5G ने अमेरिका में भी बंद कर दी विमानों की स्पीड

भले ही भारत में अभी तक 5जी सेवा शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर कई विवाद सामने आ रहे हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस के सीईओ स्कॉट किर्बी ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिका में 5जी सेवाओं की शुरुआत से कम से कम 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर रेडियो अल्टीमीटर के इस्तेमाल पर रोक लगेगी.

रॉयटर्स के मुताबिक, इससे रोजाना औसतन 1000 उड़ानें रद्द, डायवर्ट या देरी से होंगी और हजारों यात्री प्रभावित होंगे. इसमें कार्गो और यात्री विमान दोनों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है. हालांकि इस मामले में 5G सेवा कंपनियों Verizon और AT&T का कहना है कि कम से कम 40 अन्य देशों में 5G सेवाएं शुरू हो गई हैं. इनमें से किसी भी देश में एयरलाइंस में किसी तरह की रुकावट की कोई शिकायत नहीं मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!