PayTm ने दी ग्राहकों को बड़ी सुविधा, अब फोन नंबर के जरिए दूसरे ऐप पर भी कर सकेंगे पेमेंट

नई दिल्ली | अब PayTm से भी आप दूसरे पेमेंट एप मोबाइल नंबर की सहायता से पैसे भेज पाएंगे. यह सुविधा देने वाला पेटीएम पहला ऐप बना है. बता दें कि अभी तक ऐप से पेमेंट करने के चार ही ऑप्शन थे. पहला इसमें क्यूआर कोड स्कैन करना, दूसरा यूपीआई आईडी, तीसरा एक ही प्लेटफार्म के दो यूजर के बीच फोन नंबर, चौथा बैंक अकाउंट डिटेल की सहायता से. फोन पे और गूगल पे के बाद पेटीएम तीसरा सबसे बड़ा यूपीआई पेमेंट ऐप है.

Webp.net compress image 20

ऐसे भेजे दूसरे UPI ऐप पर पैसा

  • जब आप पेटीएम ऐप को ओपन करते हैं, तो आपको यूपीआई मनी ट्रांसफर का सेक्शन देखने को मिलेगा.
  • यहां पर टैप करके आपको To यूपीआई पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको एंटर मोबाइल नंबर Any यूपीआई एप का सेक्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके आपको उसका नंबर डालना होगा जिसके पास आप पैसे भेजना चाहते हैं.
  • अमाउंट डालकर Pay Now पर क्लिक करें.

तेजी से बढ़ रहा है UPI का चलन

पिछले कुछ सालों से यूपीआई से होने वाले लेनदेन का दायरा काफी तेजी से बढ़ रहा है. यूपीआई के जरिए अक्टूबर में कुल 730 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए. अक्टूबर में कुल 12.11 लाख करोड रुपए से अधिक का यूपीआई ट्रांजैक्शन हुआ. सितम्बर मे 11.16 लाख करोड़ रुपए के 678 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए थे. 2016 में यूपीआई की लॉन्चिंग हुई थी, जिसके बाद डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक क्रांति सी आ गई थी. यूपीआई ने सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी, इससे पहले डिजिटल वॉलेट का चलन काफी था.

UPI से जुड़ी कुछ खास बातें

  • यूपीआई सिस्टम रियल टाइम में फंड ट्रांसफर करता है.
  • इसमें किसी को पैसा भेजने के लिए आपको सिर्फ उसके मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी की आवश्यकता होती है.
  • यूपीआई को IMPS के मॉडल पर डेवलप किया गया है इसलिए यूपीआई ऐप के जरिए आप 24×7 बैंकिंग कर सकते हैं.
  • UPI से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको ओटीपी, सीवीवी कोड, कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!