Tata लॉन्च करेगी नई मिड- साइज एक्सयूवी, मार्केट में मौजूद गाड़ियों को देगी जबरदस्त टक्कर

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शुमार टाटा (Tata) मोटर्स जल्द ही देश में एक नई मिड-साइज एक्सयूवी कार ब्लैकबर्ड पेश करने की तैयारी कर रही है. इससे संबंधित रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसके अनुसार कंपनी इस कार पर काम करना भी शुरू कर चुकी है. बता दें कि टाटा की यह नई मिड-साइज एक्सयूवी ब्लैकबर्ड कंपनी के लाइनअप में नेक्सान और हैरीयर के बीच में पोजीशन की जाएगी. कंपनी अपनी इस नई कार के जरिए हुंडई की मशहूर हुई मिड-साइज एक्सयूवी कार को टक्कर देती हुई नजर आएगी.

tata

टाटा लॉन्च करेगी नई मिडसाइज एक्सयूवी ब्लैकबर्ड 

बता दें कि टाटा मोटर्स ने अब तक इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी मिड -साइज एक्सयूवी ब्लैकबर्ड को 2023 तक भारतीय मार्केट में लांच कर सकती है. इस पर काम भी शुरू हो चुका है. क्रेटा के साथ ही ब्लैकबर्ड मार्केट में किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, वोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशक को भी जबरदस्त टक्कर देगी.

एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी सामने आई है कि टाटा ब्लैकबर्ड कंपनी की दूसरी मिड-साइज एक्सयूवी कार नैक्सान के X1 प्लेटफार्म पर आधारित होगी. वही ब्लैकबर्ड में बढ़े हुए व्हीलबेस का इस्तेमाल किया जा सकता है. टाटा ब्लैकबर्ड में ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा. वहीं नेक्सान की तुलना में ब्लैकबर्ड में पीछे की सीट मे ज्यादा लेगरूम और बूट स्पेस मिलेगा. टाटा की नई मिड-साइज एक्सयूवी ब्लैकबर्ड में नया 1.5 लीटर टर्बोचार्जेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!