हरियाणा की साईबर सिटी में 100 करोड़ का बिका एक फ्लैट, खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में एक फ्लैट अपनी कीमत को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. आप एक लग्जरी फ्लैट खरीदने के लिए पांच करोड़, 10 करोड़… कितना पैसा खर्च करेंगे. सोचिए इतनी कीमत पर आपको मुंबई के बांद्रा में सी- फेसिंग घर मिल जाएगा लेकिन दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक फ्लैट की कीमत 100 करोड़ रूपए पहुंच गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या खास है इस घर में…

Gurugram Flat

इस फ्लैट को DLF बिल्डर्स ने डेवलप किया है. ये फ्लैट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड़ पर ‘द कैमेलियास’ सोसायटी में पड़ता है. खास बात यह है कि 100 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस फ्लैट के आसपास अरावली की हरी- भरी पहाड़ियां हैं, जिसका नजारा आपको एक अलग ही सुकून देगा.

4 महीने में 40 फीसदी बढ़े दाम

इस लग्जरी प्रोपर्टी की खासियत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मात्र चार महीने में ही इसकी कीमत 40 फीसदी बढ़ गई है. कुछ महीने पहले तक इसके बिल्डर्स 10 हजार वर्ग फुट के इतने बड़े फ्लैट की कीमत सिर्फ 60 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे लेकिन बीते चार महीने से प्रोपर्टी के रेट में ऐसा उछाल आया है कि अब इसकी कीमत 100 करोड़ रूपए हो चुकी है. गोल्फ लिंक्स एरिया में तीन बड़े रियल्टी स्टेट प्रोजेक्ट हैं. इनमें ‘मंगोलियास’, ‘अरालियास’ और ‘कैमिलियास’ शामिल हैं.

बिज़नेसमैन की बनें पहली पसंद

गोल्फ लिंक्स के ये प्रोजेक्ट्स स्टार्टअप कंपनियों के फाउंडर्स, एमएनसी कंपनियों के टॉप एग्जीक्यूटिव और बिजनेसमैन की पहली पसंद बने हुए हैं. बीते एक साल में इस क्षेत्र की सभी प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कैमिलियास में अभी मकानों की कीमत 85 हजार प्रति वर्ग फुट तक के हिसाब से बिक रही है. BoAt के फाउंडर अमन गुप्ता, आकाश एजुकेशनल सर्विस के फाउंडर जे.सी. चौधरी भी कैमिलियास में ही रहते हैं.

इंटीरियर पर खर्च हुए 15 करोड़

DLF ने इस फ्लैट को 85 करोड़ रूपए में बेचा था. इसके बाद इसमें इंटीरियर और अन्य इंप्रूवमेंट्स के कामों पर लगभग 15 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं जिसके बाद यह कीमत बढ़कर 100 करोड़ रूपए पहुंच गई है. इस तरह से ये फ्लैट अब दिल्ली- NCR में सबसी महंगी प्रोपर्टी में शुमार हो गया है. वैसे भी आजकल हाई क्लास लोगों की पहली पसंद गेटेड सोसायटी में घर खरीदना ही बन रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!