गुरुग्राम में स्क्रैप पॉलिसी के तहत बंद होंगे हजारों आटो, डीजल और पेट्रोल वाहनों पर भी लागू हुआ प्रतिबंध

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम जिले से स्क्रैप पॉलिसी के तहत पुराने वाहनों को हटाने का काम शुरू किया जाएगा. शुरुआत में पांच हजार ऑटो हटाए जाएंगे. इसके साथ ही, हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है और बसों सहित अन्य सरकारी वाहनों की खरीदारी की जा रही है. एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन चलाने पर प्रतिबंध है.

AUTO

ये है विजिलेंस का नाम बदलने का कारण

मनोहर लाल ने कहा कि कई अलग- अलग विभागों में भी सतर्कता बरती जाती है इसलिए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विभाग का नाम लोगों को प्रभावित करे. इसलिए स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का नाम एंटी करप्शन ब्यूरो रखा गया है. इसके अलावा, विभागों में गठित सतर्कता समितियां अपना काम करती रहेंगी. सतर्कता यानी निगरानी ​​लेकिन भ्रष्टाचार के मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो सीधी कार्रवाई करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!