JEE Mains का परिणाम इस दिन होगा घोषित, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली | JEE Mains जनवरी सत्र में उपस्थित होने वाले छात्र परिणाम की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. छात्र जानना चाहते हैं कि जेईई मेन्स के पहले सत्र के परिणाम कब घोषित किए जाएंगे. छात्रों की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेईई मेन परीक्षा 2023 परीक्षा के नतीजे अगले हफ्ते घोषित किए जा सकते हैं.

Results

पढ़ें ये महत्वपूर्ण अपडेट

हालांकि, छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि यह तिथि निश्चित नहीं है. सटीक तिथि की जांच करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना चाहिए. फिलहाल, जेईई मेन्स प्रथम सत्र के लिए आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. आज यानी 4 फरवरी को इस परीक्षा के लिए आपत्ति खिड़की बंद कर दी जाएगी. आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.

ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

जेईई मेन्स के पहले सत्र में आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्रों को आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2023 आंसर की लिंक पर क्लिक करें. अब प्रश्न का चयन करें और आपत्तियां दर्ज करें. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें. अब पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

बता दें कि जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 को किया गया था. इसके बाद ही परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. वहीं, परीक्षा के लिए आपत्तियां एकत्र करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!