गुरुग्राम : व्हीलचेयर पर आई दिव्यांग महिला को रेस्टोरेंट ने एंट्री से रोका, ट्विटर पर बयां किया दर्द

गुरुग्राम | दिल्ली के पास गुरुग्राम से ऐसी घटना सामने आई है जो इंसान के संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है. यहां के एक नामी रेस्टोरेंट्स में दिव्यांग युवती को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. युवती ने बताया कि रेस्टोरेंट में उसे यह कहकर जाने की परमिशन नहीं दी कि इससे बाकी लोगों को परेशानी होगी. इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है जो लोगों में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में रेस्टोरेंट की जमकर आलोचना की जा रही है.

twiter
युवती का नाम सृष्टि पांडे है और वह दिल्ली की रहने वाली हैं. रेस्टोरेंट्स के बारे में पूर्ण रूप से पता करने के बाद शुक्रवार के रोज वह अपने परिवार व दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए वहां गई थी जहां दिव्यांग होने के कारण उन्हें अंदर घुसने की परमिशन नहीं दी गई. वहां के कर्मचारियों के द्वारा उनके व्हीलचेयर को अंदर जाने नहीं दिया गया. उनके साथ गए अन्य लोगों ने भी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को बहुत समझाने की कोशिश की कि दिव्यांग होने के नाते उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जाए मगर वह नहीं माने. पीड़िता का यह दावा है कि अंदर जाने की परमिशन ना मिलने के कारण इतनी ठंड में उन्हें बाहर बैठना पड़ा जो एक तो शारीरिक रूप से उनके लिए सही नहीं था और दूसरा उनको उपहास का पात्र होना पड़ा.

संबंधित मामले की पूरी जानकारी युवती ने ट्विटर के माध्यम से दी जिसके बाद लोगों का समर्थन उनको पूर्ण रूप से मिला. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनसे माफी मांगी. मैनेजमेंट की ओर से एक ट्वीट भी किया गया जिसमें मामले की पूर्ण रूप से जांच कर दोषी को सजा देने की बात भी की गई.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है. इसके पहले भी कई नामी-गिरामी रेस्टोरेंट्स और होटल में लोगों को उनकी वेशभूषा के अनुसार इस तरह की संवेदनहीन घटनाओं का सामना करना पड़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!