गुरुग्राम में घर बनाने वालों का सपना होगा साकार, 12 सेक्टरों में विकसित की जाएंगी 15 हाउसिंग सोसायटी

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा 12 सेक्टरों में 15 हाउसिंग सोसायटियां विकसित की जाएंगी. जिनसे वहां के स्थानीय लोगों को बड़ा फायदा होगा. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के जो लोग सेक्टरों में घर बनाने का सपना देख रहे थे, अब उनका सपना साकार हो जाएगा.

House Ghar Flat

शहर के सेक्टर- 1 पॉकेट बी पालम विहार, सेक्टर- 4 सेक्टर- 7 फेज- 1, सेक्टर- 5, सेक्टर- 7 फेज- 3, सेक्टर- 9, सेक्टर- 9 ए. सेक्टर- 10, सेक्टर- 15 पार्ट- 2, सेक्टर- 16, सेक्टर- 21, सेक्टर- 22 और सेक्टर- 23 शामिल हैं. इन सभी सेक्टरों में आधा एकड़ जमीन पर 11 से 15 मंजिला की इमारत में फ्लैट बनाए जाने की योजना है. इसके लिए जमीनों को चिह्नित करने के सर्वे शुरू कर दिया गया है. जिससे ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में लोगों को किफायती दर पर आशियाना मिल सकेगा.

फरवरी से चार मंजिला मकान बनाने पर लगा रखी थी रोक

सेक्टरों में पार्किंग समेत चार मंजिला मकान बनाने पर लगी रोक के बाद अब सोसायटी की अनुमति दी जाएगी. पुराने सेक्टरों में पार्किंग समेत चार मंजिल के नए मकान बनाने से पुराने मकानों में दरारें आ गई थी. इसकी शिकायत पर प्रदेश सरकार ने फरवरी में पार्किंग समेत चार मंजिल के मकान का नक्शा पास करने पर रोक लगा दी थी.

इसको लेकर कमेटी बनाई गई जो इस मामले का समाधान करने के लिए योजना पर काम कर रही है. सरकार की ओर से में लोगों को मकान मिले इसलिए ग्रुप हाउसिंग को बढ़ावा देने पर ज़ोर देने की बात कही थी. अब इसको लेकर पुराने सेक्टरों में खाली पड़ी जमीनों पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.

जमीनों की निशानदेही करने में लगे जेई व पटवारी

शहर के 12 सेक्टरों में विकसित किए जाने वाले ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के लिए जमीनों का सर्वे करके चिह्नित करने का काम एचएसवीपी ने शुरु कर दिया है. इसके लिए एचएसवीपी के सर्वे ब्रांच के एसडीई सतनारायण के नेतृत्व में जेई ललित हंस, पंकज, शमशेर, सुरेंद्र सिंह, धीरज समेत पटवारी सूरत सिंह सेक्टरों में खाली कराई गई जमीनों की निशानदेही कर रहे हैं.

खाली जमीन की रिपोर्ट तैयार कर एचएसवीपी के उच्चधिकारियों को भेजी जाएगी, जहां से ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लिए जमीनों को नीलामी होगी. एसडीई सर्वे ने कहा कि पुराने शहर के सेक्टरों में 111 एकड़ से अधिक जमीनों ने कब्जा मुक्त कराने का काम जारी है.

सेक्टर 9 में 13.25 व 16.80 एकड़ की दो साइटें खाली: ढांडा

एचएसवीपी के संपदा अधिकारी विकास ढांडा ने बताया कि 12 पुराने सेक्टरों में 15 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी विकसित की जाएंगी. इसके लिए सेक्टरों में जमीन का चयन किया जा रहा है. सेक्टर- 9 में 13.25 एकड़ और 16.80 एकड़ की दो साइटें खाली हैं. सेक्टर- 9 ए में 6.80 एकड़ 20.15 एकड़ जमीन चिह्नित की है. सोसाइटी विकसित करने की औपचारिकताएं हो चुकी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!