वर्दी का रौब दिखाकर जबरन हुक्का पीना पड़ा महंगा, हरियाणा पुलिस के SI समेत 5 जवान सस्पेंड

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों को खाकी का रौब दिखाना महंगा पड़ गया. मिली जानकारी अनुसार, बुधवार देर रात 5 पुलिसकर्मी एक घर में जबरन घुस गए और हुक्का पिलाने का दबाव बनाकर मकान मालिक के साथ मारपीट करने लगे. मकान मालिक परमजीत ने बताया कि रात करीब 11 बजे का समय था जब वह अपने घर में बैठे हुक्का पी रहे थे और उनके साथ उनकी पत्नी भी बैठी हुई थी.

Police Suspend

वर्दी का दिखाया रौब

परमजीत ने बताया कि शराब के नशे में चूर पुलिसकर्मी उसके घर के सामने रुके और हुक्का पिलाने के लिए कहने लगे. नशे में टल्ली पुलिसकर्मियों को देखकर परमजीत ने कहा कि शराब पीकर घर आने पर मनाही है और हुक्का भी नहीं पीने देंगे. इतना कहते ही पुलिसकर्मी गुस्से से लाल हो गए और कहा कि हमारी ड्यूटी DSP ऑफिस में है और तुझे हमारी पावर की जानकारी नहीं है.

ग्रामीणों ने जमकर पीटा

पुलिसकर्मियों ने जैसे ही परमजीत के साथ मारपीट की तो साथ बैठी उनकी पत्नी ने बीच-बचाव करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनाई देते ही वहां आसपास रहने वाले लोग इकट्ठे हो गए और शराब के नशे में टल्ली पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों के साथ इस झड़प में पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और शरीर से खून निकलने लगा. भीड़ में मौजूद किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.

तीन पुलिसकर्मियों को पकड़ा

वहीं, ग्रामीणों के साथ मारपीट के दौरान दो पुलिसकर्मी भाग निकले लेकिन ग्रामीणों ने सब-इंस्पेक्टर भगवान, हेड कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल रविन्द्र को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि भागने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के पास हथियार थे और सरकारी हथियार के साथ घर में घुसने और पकड़े जाने के डर से वो भाग गए.

दोषियों पर सख्त कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी सदर संजीव बल्हारा और बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों पुलिसकर्मियों को अपनी निगरानी में लिया. संजीव बल्हारा ने मौके पर ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं, इस मामले को लेकर साउथ डीसीपी उपासना सिंह ने कहा कि पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!