हरियाणा के 4 साल के छोरे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, चंद मिनटों में पहचानें 195 देशों के फ्लैग

गुरुग्राम | कहते हैं प्रतिभा साबित करनी है तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, 4 साल 7 महीने के अजिंक्य राममोहन ने , जिन्होंने इस छोटी उम्र में एक खास उपलब्धि हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 6 जून 2018 को गुरुग्राम में पैदा हुए अजिंक्य ने 29 जनवरी 2023 को केवल 7 मिनट 40 सेकंड में 195 देशों के फ्लैग देखकर उन देशों के नाम, राजधानी और महाद्वीप के नाम बताकर एक कारनामा रच दिया है.

Ajinkya Gurugram

लॉकडाउन बना वरदान

इस विश्व रिकॉर्ड को आधिकारिक तौर पर ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल टैलेंट ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा दर्ज किया गया है. लॉकडाउन के दौरान अजिंक्य एजुकेशन संबंधित वीडियो देखता था और इन वीडियो से सीखी गई बातें परिवार के सदस्यों को बताता. अजिंक्य की बताई बातों को उसके माता- पिता ने वीडियो बना कर फेसबुक पर अपलोड करना शुरू कर दिया. अजिंक्य के इस टेलेंट को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली.

माता- पिता ने समझा रूझान

अजिंक्य के रूझान और उसकी याद करने की मैमोरी को देखते हुए माता-पिता ने उसे विश्व मानचित्र और एटलस पर काम करने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया. उसके जुनून और रुझान को देखते हुए उन्होंने ब्रेन राइम सिंगापुर के संस्थापक और ग्लोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड एंबेसडर सुशांत मैसूरकर से संपर्क किया. सुशांत ने अजिंक्य को मेमोराइजिंग और इंटेलिजेंस टूल्स और तकनीकों, रचनात्मक विज़ुअलाइज़ेशन स्किल्स और कैसे वह इन तकनीकों का उपयोग करके अपने मस्तिष्क और याद्दाश्त को तेज कर सकता है, इसके लिए कोचिंग दी.

अब अजिंक्य राममोहन के नाम 7 मिनट और 40 सेकंड में महाद्वीप के साथ- साथ देश और उसकी राजधानी का नाम उनके झंडे पहचानकर सबसे तेजी से बताने का विश्व रिकॉर्ड कायम हो गया है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस प्रयास के साथ ही उन्होंने 29 जनवरी 2023 को 40 मिनट में 3 विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 39 सेकंड में संयुक्त राज्य अमेरिका के पचास राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है.

गुरुग्राम के द श्रीराम स्कूल, अरावली में पढ़ने वाले अजिंक्य की बचपन से ही मार्डन हिस्ट्री और इंटरनेशनल रिलेशन में दिलचस्पी रही है. अजिंक्य को फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है. इसी के ही साथ उसे अपना फेवरेट यूट्यूब चैनल देखना, कारों के साथ खेलना, डांस करना और साइकिल चलाना भी बहुत पसंद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!