मोदी सरकार ने बजट में की ये खास घोषणा, सीनियर सिटीजन की हुई बल्ले- बल्ले

नई दिल्ली | अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आप सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश करके अच्छी- खासी कमाई कर सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2023-24 का बजट पेश किया है जिसमें मोदी सरकार ने निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी है. 1 मार्च,2023 को समाप्त तिमाही के लिए सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर ब्याज दर बढ़ाकर 8% कर दी है.

PM Modi

क्या है सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक सरकार समर्थित योजना है,जो 60 साल से उपर के भारतीयों के लिए बनाई गई है. खाता खोलने की तिथि से 5 साल के बाद जमा राशि मैच्योर होती है, लेकिन यह अवधि एक ही बार 3 और साल के लिए बढाई जा सकती है.

इस योजना का उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों को एक रेगुलर इनकम प्रदान करना है. SCSS सार्वजनिक /निजी क्षेत्र के बैंकों और भारत के डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध है. सरकार द्वारा समर्थित होने के नाते इस पर मिलने वाले रिटर्न गारन्टीड हैं.

स्कीम की मुख्य विशेषताएं

1. आप 5 साल की मैच्योरिटी अवधि के बाद खाते को तीन साल की और अवधि के लिए बढ़ा सकते हैं.

2. इन नियमों के तहत की गई जमा राशि पर भारत सरकार द्वारा समय-समय पर त्रैमासिक रूप से निर्देशित ब्याज देय होगा.

3. यदि प्रत्येक तिमाही में देय ब्याज का खाता धारक द्वारा दावा नहीं किया जाता है, तो ऐसा ब्याज अतिरिक्त ब्याज अर्जित नहीं करेगा.

4. एक संयुक्त खाते में जमा की पूरी राशि केवल पहले खाता धारक के कारण होगी.

5. पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के साथ एकल खाता और संयुक्त खाता खोल सकते हैं.

6. जमाकर्ता एक व्यक्ति या एक से अधिक व्यक्तियों को नामांकित कर सकता है.

7. जमाकर्ता द्वारा किया गया नामांकन रद्द या परिवर्तित किया जा सकता है.

8. खाता खोलने के समय किए गए जमा का भुगतान 5 साल की समाप्ति पर या उसके बाद या 8 साल की समाप्ति के बाद किया जाएगा, जहां खाता खोलने की तारीख से खाता बढ़ाया गया था.

9. एक खाते से एक से अधिक निकासी की अनुमति नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!