HSSC ने ग्रुप C के सीईटी परिणाम विवरण को ठीक करने के लिए जारी किया लिंक, उम्मीदवारों को मिलेगा सिर्फ एक मौका

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी के सीईटी परिणाम विवरण को ठीक करने के लिए लिंक जारी कर दिया गया है. HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप सी के सीईटी का परिणाम 10 जनवरी को जारी किया गया था. जिन आवेदकों को गलती से आरक्षण, उम्र में छूट सामाजिक आर्थिक मापदंड में दिए गए अंक मिल गए थे, वे अब दो फरवरी से 16 फरवरी रात 11 बजकर 59 मिनट तक एचएसएससी द्वारा जारी लिंक onetimeregn.haryana.gov.in पर ठीक करके संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आवेदकों की उम्मीदवारी न हो रद्द इसीलिए अपनाई जा रही है यह प्रक्रिया

आयोग का कहना है कि यदि आवेदकों ने पहले गलत जानकारी दे दी थी, अब वह अपनी गलत जानकारी को दुरुस्त कर सकता है ताकि उसकी उम्मीदवारी रद्द न हो. आयोग ने जो निर्देश जारी किये हैं उनके अनुसार यह प्रक्रिया आवेदक को इस संबंध में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करके श्रेणी के बारे में अपने दावों को सत्यापित करने का अवसर देने और सामाजिक व आर्थिक मानदंडों के संबंध में किसी भी गलत जानकारी को वापस लेने के लिए अपनाई जा रही है ताकि आवेदन में पहले से उल्लेखित गलत जानकारी के कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द न हो.

 उम्मीदवारों को मिलेगा सिर्फ एक मौका

आयोग ने कहा है कि उन सभी अभ्यर्थियों को जिन्हें अस्थायी रूप से सामाजिक व आर्थिक मानदंडों के तहत अंक दिए गए हैं या जिन्हें गलत तरीके से सामाजिक व आर्थिक मानदंडों या आरक्षण के तहत अतिरिक्त अंकों का लाभ मिला है उनके लिए यह फार्म भरना अनिवार्य होगा.  सत्यापन/ शिकायत के आधार पर यदि कोई लाभ, जिसके लिए कोई उम्मीदवार पात्रता न होने पर नहीं छोड़ता हैं ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द करने के साथ-साथ उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

आयोग के अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि जो उम्मीदवार अपनी जाति, श्रेणी, आरक्षण, आयु में छूट व सामाजिक व आर्थिक मानदंडों के तहत अंक से संबंधित अपने दावे को सत्यापित या वापस लेना चाहते हैं, उनको निर्देश दिया जाता है कि वे लागू निर्देशों के अनुसार अपने विवरण का अद्यतन करें और अपने दावे के समर्थन में प्रासंगिक प्रमाण पत्र अपलोड कर दे. उम्मीदवारों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!