CM मनोहर लाल की घोषणा: अब गुरुग्रामवासियों को मिलेगा 24 घंटे पानी

गुरुग्राम ।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर बहुत जल्द गुरुग्राम के लोगो को एक बड़ी सौगात देने जा रहे है. जिसके बाद गुरुग्रामवासियो को हर वक्त पानी की सप्लाई मिलेगी. इसके लिए जीएमडीए (GMDA) ने प्लान तैयार किया. सीएम मनोहरलाल ने शुक्रवार को हुई GMDA की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत के बीच इस बात का एलान किया. उन्होंने बताया गुरुग्राम के लोगो को 24 घंटे पानी मिले इसके लिए जेएमडीए के द्वारा योजना तैयार की जा रही है .इसके साथ ही पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में बसई गांव सहित सात रिहायशी इलाको में ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी .

Haryana CM Press Conference

दरअसल, जेएमडीए बसई और चंदू बुधेरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को बढ़ाकर पानी की सप्लाई का खाका तैयार किया जा रहा है . सीएम के अनुसार  जेएमडीए द्वारा ही तमाम सेक्टर और कॉलोनियों के बाहर की पानी की सप्लाई को सुनिश्चित किया जायेगा .जबकि नगर निगम के तहत आने वाली कॉलोनियों के अंदर 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में अभी काम करेगा .

जानकारी के लिए बता दें जल आपूर्ति के इस पहले चरण में बसई गाँव के साथ सेक्टर 9 -A सेक्टर 9, सेक्टर -4 सेक्टर -15, सेक्टर -15 पार्ट 2, और सेक्टर – 14 में 24 घंटे पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है .इसके साथ ही सीएम ने किसी भी गाँव और इलाके में पानी की कमी नहीं होने का आश्वासन भी दिया . उन्होंने बताया 24 x 7 पानी की सप्लाई पर हमारी और से योजना के तहत बेहतरीन कार्य किया जा रहा है . साथ ही सीएम ने यह भी बताया कि और 102 से 110 तक वाटर चैनल का आज उद्घाटन कर दिया गया है . ताकि उस क्षेत्र में भी पानी की सप्लाई सुचारु रूप से की जा सके।

इसके अलावा हर वक्त पानी की सप्लाई के लिए जीएमडीए एक योजना बना रहा है. जिसके तहत जीएमडीए एजेंसी हायर करेगा .और यह एजेंसी सर्वे करेगी कि, 2031 के जनसंख्या के अनुसार पानी की कितनी जरूरत होगी . इसके कितने अंडरग्राउंड टैंक और कितने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य एजेंडों पर भी चर्चा होगी .

आपको बता दें वर्तमान में देश के बहुत कम राज्यों के कुछ ही शहरो में 24 घंटे पानी की सप्लाई होती है . जिनमे केवल पुणे और बंगलुरू शामिल है . वही अब हरियाणा राज्य में गुरुग्राम ऐसा जिला बन गया है जहां लोगो को 24 घंटे पानी की आपूर्ति की सौगात मिलने जा रही है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!