सोहना में अनोखा श्मशान घाट: सुबह- शाम खेलते हैं बच्चे, इसका राज जानोगे तो दंग रह जाओगे आप..!

सोहना | श्मशान घाट का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और डरावनी तस्वीरें सामने आने लगती हैं. लेकिन, हरियाणा के सोहना में एक ऐसा श्मशान घाट भी है जिसे देखकर आप सार्वजनिक पार्क और शमशान घाट में अंतर करना ही भूल जाएंगे. शायद दुनिया का यह एकमात्र श्मशान घाट है, जहां पर बच्चों को खेलते हुए भी आप देख सकते हैं. यहां पर लोग सुबह- शाम को टहलने जाते हैं.

Sohna Samsan Ghat

इस श्मशान घाट की कहानी इतनी दिलचस्प है कि आप सुनकर ही दंग रह जायेंगे. इसमें एक पार्क की तरह लोग घूमने जाते हैं और बच्चे तरह- तरह के खेल खेलते हैं.

पार्क की तरह घूमते हैं शमशान घाट में लोग

श्मशान घाट एक ऐसी जगह होती है जहां पर लोगों के दाह संस्कार किए जाते हैं. जहां पर जाने से लोगों को डर लगता है लेकिन, सोहना का यह शमशान घाट एक खूबसूरत पार्क की तरह है. इस श्मशान घाट का निर्माण दमदमा रोड पर 20 करोड़ के बजट से कराया गया था. यहां पर लोग अंतिम संस्कार के लिए भी आते हैं और आसपास के इलाकों से भी लोग यहां सुबह- शाम सैर करने भी आते हैं. इतना ही नहीं, लोग यहां पार्क की तरह घूमते भी हैं.

आधुनिक डिजाइन से बनाया गया है श्मशान घाट

सोहना के इस श्मशान घाट को आधुनिक डिजाइन से बनाया गया है. इस श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए भी आधुनिक डिजाइन का सीमेंट का गुबंद तैयार किया गया है. बच्चों के दाह संस्कार के लिए भी अलग जगह आवंटित की हुई है. इतना ही नहीं, यहां अलग प्रार्थना कक्ष, विशाल उद्यान, बच्चों के लिए खेल सुविधाएं, स्मारक परिसर, स्नानघर, शौचालय सही कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

लायंस क्लब ने विकसित किया पार्क

यह श्मशान घाट 2 भागों में बंटा हुआ है जिसमें एक हिस्सा केवल अंतिम संस्कार के लिए रखा गया है और दूसरे में पार्क की सुविधा की गई है. इस श्मशान घाट की हरियाली के कारण यह स्थान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस श्मशान घाट को बनाने में अब तक करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं. पहले लोगों का मानना ​​था कि श्मशान घाटों की सफाई या विकास नहीं किया जाना चाहिए लेकिन, सोहना के नागरिकों ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है और लोगों के सामने एक अलग ही उदाहरण पेश किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!