दिल्ली- जयपुर हाइवे के आर-पार जाना होगा आसान, 4 जगहों पर बनेंगे FOB

गुरुग्राम | आमजन के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली- जयपुर (NH- 48) को पार करने के लिए चार नए फुटओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण किया जाएगा. गांव राठीवास मानेसर, एनएसजी, सिधरावली और बिनौला में FOB बनाएं जाएंगे. NH- 48 के प्रॉजेक्ट इंजीनियर प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस साल के आखिर में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

Foot Over Bridge

प्रोजेक्ट इंजिनियर प्रकाश तिवारी ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश का इंतजार है. जल्द ही, इस संबंध में वर्क आर्डर जारी कर निर्माण एजेंसियों को काम सौंप दिया जाएगा. वहीं, जर्जर हालत में पहुंच चुके FOB को भी रिपेयर किया जाएगा.

सड़क हादसों की रहती है आशंका

मानेसर के आसपास इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से यहां हजारों लोग हाइवे के आर- पार जाते रहते हैं. FOB नहीं होने के चलते या तो लोगों को 1 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है या फिर हाइवे के बीच लगी ग्रिल से कूदकर लोग हाइवे पार करते हैं. इससे हाइवे पर एक्सीडेंट होने का अंदेशा बना रहता है और कई बार इस तरह के हादसे भी घटित हो चुके हैं. ऐसे में FOB निर्माण से हजारों लोगों को राहत मिलेगी.

जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बाकी रोडमेप तैयार कर लिया गया है और जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. जर्जर हुए FOB को भी रिपेयर किया जाएगा- प्रकाश तिवारी, प्रॉजेक्ट इंजीनियर, दिल्ली- जयपुर हाइवे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit