Metro Update: मेट्रो के अधिकतर गेट बंद होने से यात्री नाराज, DMRC से कर रहे हैं शिकायत

नई दिल्ली | कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रैन चलाने का निर्णय लिया गया था लेकिन, यात्रियों को तब भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेट्रो के अधिकतर गेट बंद होने से यात्रियों को लम्बी- लम्बी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. यात्रियों का मानना है कि इससे सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन भी नहीं हो पाता है और समय भी बर्बाद होता है इसलिए यात्रियों ने DMRC से मेट्रो के अन्य गेट खोलने की मांग कर रहे हैं और शिकायत कर रहे हैं.

Delhi Metro

चांदनी चौक के एक यात्री ने शिकायत की है कि अंदर मेट्रो खाली जाती रहती हैं और बाहर यात्री लम्बी लाइन में खड़े रहते हैं. इसके अलावा, एक यात्री ने तो मेट्रो का किराया तक कम करने को कहा. उसने कहा यदि यात्रियों को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है उन्हें परेशान होना पड़ रहा है तो मेट्रो का भी किराया कम होना चाहिए.

इसके अलावा एक यात्री ने ये भी कहा कि जब तक मेट्रो के अन्य गेट नहीं खुल जाते वे मेट्रो में सफर नहीं करेंगे. यात्रियों की शिकायत के बाद भी DMRC अभी मेट्रो के अन्य गेट खोलने के पक्ष में नहीं है. अधिकारियों का मानना है कि अन्य गेट खुलने से यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो जायेगा और कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा. फिलहाल जब तक कोरोना संक्रमण का खतरा है तब तक मेट्रो के अन्य गेट खुलने की कोई संभावना नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!