गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में यदि आप भी किराए पर कमरा ढूंढ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की रहने वाली है. यहां हम आपको कुछ बेहद ही सस्ते इलाकों के बारे में जानकारी देंगे, जहां आप किफायती दर पर किराए पर कमरा हासिल कर सकते हैं. खासकर स्टूडेंट्स आराम से किराया देकर रह सकते हैं.
ये इलाक़े रहेंगे परफेक्ट
- सेक्टर- 55: गोल्फ कोर्स रोड पर मौजूद इस सेक्टर में हरियाली भी अच्छी है और यहां 8 हजार रुपये में भी किराए के लिए कमरा मिल जाता है.
- सेक्टर- 56: गोल्फ कोर्स रोड के पास मौजूद इस सेक्टर की रोड़ और मेट्रो से अच्छी कनेक्टिविटी है. यहां आपको 10 से 85 हजार रूपए तक के कमरें किराए पर मिल सकते हैं.
- सेक्टर- 7: सेंट्रल गुरुग्राम में यह फेमस रेजिडेंशियल इलाका है. यहां अपार्टमेंट और बिल्डर फ्लोर भी हैं और मात्र 6 हजार रूपए से किराया शुरू हो जाता है.
- सेक्टर- 48: गुरुग्राम में रहने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से है. यहां स्कूल, अस्पताल, मार्केट सब आसपास ही हैं, जिसका किराया 7 हजार से 1.8 लाख रुपये के बीच है.
- सुशांत लोक 1: हुडा सिटी सेंटर और इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद सुशांत लोक- 1 में मात्र 12 हजार रूपए में किराए पर घर मिल जाता है.
यहां नाममात्र किराए पर मिलेगा कमरा
- सोहना रोड: NH- 48 के पास मौजूद यह सड़क साइबर सिटी और उद्योग विहार को जोड़ती है. यहां पर आपको मात्र 6 हजार रूपए में किराए पर कमरा आसानी से मिल जाएगा.
- सेक्टर- 15: एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद इस सेक्टर में आपको मात्र 9 हजार रूपए किराए में कमरा मिल सकता हैं. किराए से जुड़ी ये सम्पूर्ण जानकारी मशहूर प्रॉपर्टी पोर्टल मैजिक ब्रिक्स के अनुसार उपलब्ध कराई गई है.