दिल्ली- हरियाणा रैपिड कॉरिडोर में होगा ये बदलाव, नई डीपीआर की तैयारी; अब ये होंगे स्टेशन

गुरुग्राम | दिल्ली- हरियाणा रैपिड कॉरिडोर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, रैपिड कॉरिडोर में कई बदलाव किए गए हैं. नए प्लान में रैपिडएक्स कॉरिडोर गुरूग्राम से एयरोसिटी के रास्ते प्रवेश करेगा, साइबर हब गुरूग्राम का पहला स्टेशन होगा. अब यह लाइन गुरुग्राम के साइबर हब, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और खेड़की दौला स्टेशन के साथ- साथ पूरे गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (एनएच- 8) विस्तार से होकर गुजरेगी. पहले कॉरिडोर का एलाइनमेंट पुरानी दिल्ली- गुरुग्राम रोड से होकर जा रहा था. यहां रैपिडेक्स ट्रैक केवल एनएच-8 पर सिग्नेचर टावर्स पर उपलब्ध था.

Rapid Train

नई योजना के मुताबिक होंगे ये रूट

नई योजना के मुताबिक, रैपिडएक्स ट्रैक दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे के साथ एयरोसिटी से साइबर हब से होकर गुजरेगा. साइबर हब से यह एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ खेड़की दौला में शिफ्ट हो जाएगा, जहां 3 लेवल का अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा. इसके अगले तीन स्टेशन मानेसर, पचगांव और धारूहेड़ा भूमिगत होंगे. ट्रैक पिछली योजना से अलग, धारूहेड़ा में समाप्त होगा.

रैपिडेक्स का पूरा दिल्ली सेक्शन होगा अंडरग्राउंड

आपको बता दें कि रैपिडेक्स का पूरा दिल्ली सेक्शन अंडरग्राउंड होगा. पहले रैपिडेक्स का रूट एयरोसिटी से कापसहेड़ा बॉर्डर और आगे पुरानी दिल्ली- गुड़गांव रोड होते हुए अतुल कटारिया चौक तक था. खेड़की दौला तक पहुंचने के लिए सिग्नेचर टावर्स और राजीव चौक को पार करने का प्रस्ताव था. रैपिडेक्स कॉरिडोर के दिल्ली हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां रैपिडेक्स सराय काले खां से शुरू होकर जोर बाग और रीका होते हुए एयरोसिटी तक जाएगी.

सीएम खट्टर ने लगाया था ये आरोप

इसी साल सीएम खट्टर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार इन दोनों मार्गों में बाधाएं पैदा कर रही है. अब दिल्ली- हरियाणा रैपिडएक्स लाइन एयरोसिटी से गुड़गांव में प्रवेश करेगी. इधर परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि रैपिडएक्स कॉरिडोर का निर्माण कर रही एनसीआरटीसी नई डीपीआर तैयार कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!