किसानों को बंपर पैदावार देगी गेहूं की ये नई किस्में, आज से करनाल में मिल रहा बीज

करनाल | हरियाणा में गेहूं की नई किस्मों के बीज का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आज यानि 16 अक्टूबर से करनाल के भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (IIWBR) में गेहूं की नई किस्मों के बीज बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं. इन नई किस्मों का बीज केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया करवाया था.

GEHU ANAJ

बता दें कि 16- 17 अक्टूबर को पोर्टल पर रजिस्टर्ड पंजाब के किसानों को बीज मिलेगा जबकि 18 से 20 अक्टूबर तक हरियाणा व अन्य राज्यों के पंजीकृत किसानों को यह नई किस्मों के बीज वितरित किए जाएंगे. बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा इस बार भी उच्च गुणवत्ता वाली गेहूं की नई किस्में तैयार की गई है. इन किस्मों से किसानों को बंपर पैदावार मिलेगी तो वहीं बीमारियों से भी फसल का बचाव रहेगा जिसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा.

मौसम के प्रतिकूल तैयार की गई ये नई किस्में

पिछले कुछ सालों से गेहूं पकने के टाइम यानि मार्च- अप्रैल में गर्मी अचानक बढ़ने से उत्पादन पर तो असर हो ही रहा था. साथ में गेंहू की चमक भी कम होती जा रही थी. इसके अलावा, अलनीनो का खतरा भी बढ़ता जा रहा था.

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं की ऐसी उन्नत एवं परिष्कृत बीज तैयार किया है. जिसका उत्पादन तो ज्यादा होगा. साथ ही, रोग मुक्त भी होंगी. इसके अलावा, इन नई किस्मों में प्रतिकूल मौसम और खासकर गर्मी को सहन करने की क्षमता भी अधिक होगी.

ये हैं नई किस्में

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के द्वारा इस बार DBW 187, DBW 222, 327 332, 303 370, 371, 372, DWRB 137 नई किस्मों को तैयार किया गया है. इस सभी नई गेहूं किस्मों की कीमत 50 रुपए प्रति किलो निर्धारित की गई है.

18 व 19 को इन जिलों के किसानों को मिलेगा बीज

18 अक्टूबर को हरियाणा के अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद एवं कैथल तथा 19 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत तथा यमुनानगर के किसानों को गेहूं का बीज मिलेगा.

वहीं, 20 अक्टूबर को हरियाणा के करनाल जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं उत्तराखंड जैसे राज्यों के किसानों को गेहूं का बीज दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!