सीएम खट्टर ने अंबालावासियों को दिया बड़ा तोहफा, हवाई अड्डे का किया शिलान्यास

अंबाला | रविवार को नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबालावासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने अंबाला में हवाई अड्डे का शिलान्यास किया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन शुरू हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंबाला में हवाई अड्डे के निर्माण से इस क्षेत्र में निवेश और उद्योग बढ़ेगा, जिससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे.

Manohar Lal Khattar CM

बता दें कि बनारस, दिल्ली, जयपुर और अमृतसर के लिए यात्री हवाई यात्रा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को आवेदन किया गया है. जल्द ही, गुरूग्राम में भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भविष्य में देहरादून, शिमला और लखनऊ के लिए भी रूट बनाए जा सकते हैं.

सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करना बड़ी चुनौती

फिलहाल, एयरपोर्ट पर निर्माण और रनवे से कनेक्टिविटी के बाद सुरक्षा मंजूरी लेना बड़ी चुनौती होगी. इसके लिए भी केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अन्य बड़ी एजेंसियों की टीम एयरपोर्ट साइट का दौरा करने आएगी. वह एयरपोर्ट के गेट से लेकर रनवे तक सुरक्षा मानकों की निगरानी करेंगी. इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सिक्योरिटी क्लियरेंस दे दिया जाएगा. जिसके बाद, उड़ान प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. इसके साथ ही, एयरपोर्ट गेट के बाहर और अंदर दोनों जगह सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. जिसमें कुछ हरियाणा पुलिस द्वारा और कुछ केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं.

आज सीएम पहुंचेंगे कैथल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को कैथल पहुंचें. इस दौरान उन्होंने कैथल विधानसभा में दो जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया. इसके साथ ही, वह कैथल के सांपन खेड़ी गांव में 900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले 500 बिस्तरों वाले भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन भी करने वाले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!