दिल्ली से गुड़गांव तक सीधी होगी कनेक्टिविटी, द्वारका एक्सप्रेस वे जून में होगा चालू

गुरूग्राम | दिल्ली के द्वारका से गुड़गांव तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए विकसित किया जा रहा द्वारका एक्सप्रेसवे इस साल चालू हो जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के हरियाणा खंड को जून के महीने में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा. यह जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों ने मंगलवार को हरियाणा सरकार के वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों की प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान दी.

Express Way

बैठक में 25 करोड़ रुपये से अधिक लागत की प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक सचिव ने कहा कि यदि किसी परियोजना में कोई समस्या है तो उसे संबंधित विभाग के संज्ञान में लायें. उनसे चर्चा करके हम उस बाधा को दूर कर सकते हैं.

मेडिकल कॉलेज का 15 फीसदी निर्माण पूरा

बताया गया कि सेक्टर- 102 के खेड़की माजरा में श्री माता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है. जीएमडीए द्वारा करीब 542 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज का 15 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यह पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज 31 जुलाई 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा. सेक्टर- 10 सिविल अस्पताल को 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड किया जाएगा. इस पर निर्माण कार्य प्रगति पर है और जनवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा.

इसी तरह सेक्टर 14 स्थित व्यापार सदन में नगर निगम गुड़गांव के निर्माणाधीन कार्यालय का 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है. करीब 129 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस भवन का निर्माण इसी साल 20 सितंबर तक पूरा हो जाएगा. NHAI के अधिकारियों ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस वे दिल्ली- गुड़गांव एक्सप्रेस वे (स्वर्णिम चतुर्भुज की दिल्ली- जयपुर- अहमदाबाद-मुंबई शाखा का हिस्सा) और मुख्य रूप से पश्चिमी दिल्ली में यात्रियों से गंभीर यातायात की भीड़ का सामना करने वाली प्रमुख सड़कों पर दबाव कम करेगा.

50 से 60 फीसदी ट्रैफिक होगा डायवर्ट

अधिकारियों ने कहा कि एनएच 8 पर 50 से 60 फीसदी ट्रैफिक को नए एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया जाएगा जिससे सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और एयर एक्सटेंशन की ओर ट्रैफिक प्रवाह में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि साल 2023 में इस एक्सप्रेस वे के चालू होने के बाद दिल्ली- एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी. इस मौके पर जीएमडीए सीईओ व नगर निगम गुड़गांव कमिश्नर पीसी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव, नगर निगम मानेसर कमिश्नर साहिल गुप्ता, एडीसी हितेश कुमार मीणा, सोहना एसडीएम प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!