हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर अध्यक्ष ने दी बड़ी जानकारी, इस तारीख से पहले जारी होगा परीक्षा परिणाम

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है. आपको बता दें कि परीक्षा परिणाम संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अगर आप भी 12वीं कक्षा के छात्र है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर जरूर देखें.

BSEH Haryana Board

10 दिनों में पूरी हो जाएगी मूल्यांकन प्रक्रिया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 15 मई से पहले जारी कर दिया जाएगा. अध्यक्ष के बयान के अनुसार, फिलहाल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. आने वाले 10 दिनों में मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा. मूल्यांकन का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है.

 सभी मूल्यांकन केंद्रों की हो रही मॉनिटरिंग

जैसे ही मूल्यांकन पूरा होगा जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. वीपी यादव का कहना है कि सभी मूल्यांकन केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा सभी केंद्रों पर पूरी नजर रखी जा रही है. ऐसे में 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को जल्द ही अपना परीक्षा परिणाम देखने को मिल सकता है. रिजल्ट आने के बाद सभी उम्मीदवार आगे उच्च शिक्षा के लिए दाखिला ले पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!