हिसार में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, पशु को बचाने के चक्कर में 20 फीट गहरी ड्रेन में जा गिरी गाड़ी

हांसी | हरियाणा के हिसार ज़िले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. यहां हांसी के नजदीक गांव सोरखी में हुए एक सड़क हादसे में उमरा गांव के 2 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे अचानक से पशु आ गया और अनियंत्रित होकर गाड़ी हाइवे किनारे ड्रेन में जा गिरी.

Accident New

मिली जानकारी अनुसार,उमरा निवासी डॉ सतीश अपने साथी खिलाड़ी राकेश के साथ गाड़ी में सवार होकर दोस्त से मिलने सोरखी गांव के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते गाड़ी के आगे पशु आ गया और पशु को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी ड्रेन में जा गिरी.

सड़क किनारे की यह ड्रेन गहरी तो थी ही, साथ ही इसमें गंदा पानी भरा हुआ था. हादसे में गाड़ी में सवार दोनों की मौत हो गई. 33 वर्षीय डा सतीश विवाहित था और दो बच्चों का पिता था जबकि 24 वर्षीय राकेश की अभी तक शादी नहीं हुई थी.

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को ड्रेन से बाहर निकलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस का कहना है कि गाड़ी के आगे अचानक से पशु आ गया और उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू होकर ड्रेन में जा गिरी जिसमें उमरा गांव के दो लोगों की मौत हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!