हिसार से खाटूश्याम के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा, यहां देखें शेड्यूल व किराया

हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा में लगातार इजाफा कर रहा है. इसी कड़ी में अब हिसार से खाटूश्यामजी के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है. इससे कुछ ही दिन पहले हिसार से वृंदावन के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू की गई थी. रविवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Haryana Roadways Bus Rewari

यह रहेगा शेड्यूल

महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि हिसार से खाटूश्यामजी के लिए बस के रवाना होने का समय दोपहर 3 बजे रहेगा. जबकि खाटूश्यामजी से वापस हिसार आने का समय सुबह 9 बजे होगा. यह बस हिसार से सिवानी, झूपा, राजगढ़, चूरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर से होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस बस में प्रति यात्री किराया 290 रूपए होगा.

लंबे समय से थी मांग

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि हिसार से सीधे खाटूश्याम के लिए रोड़वेज बस चलाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी. ऐसे में परिवहन विभाग ने यात्रियों की इस मांग को पूरा कर दिया है. इससे क्षेत्र के खाटू श्याम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधी बस सेवा शुरू होने से बेहतर सुविधा मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!